30 April 2025
Credit: Instagram
आज पूरे देश में अक्षय तृतीया का त्योहार मनाया जा रहा है. इस दिन हर कोई कुछ शुभ के नाम पर सोने या किसी महंगी चीज की खरीदारी करता है.
आज अक्षय तृतीया के मौके पर टीवी के कई सारे सितारों ने भी शुभ के नाम पर कई चीजों की खरीदारी की. एक्ट्रेस निया शर्मा, अनीता हंसनंदानी समेत कई सारे टीवी एक्टर्स ने इस अक्षय तृतीया क्या खरीदा, वो मीडिया संग शेयर किया.
निया शर्मा ने बताया है कि उन्होंने इस खास दिन सोने की चैन खरीदी है. एक्ट्रेस ने कहा, 'मुझे बचपन से ही अक्षय तृतीया त्योहार का महत्व पता था. जब मैं बड़ी हुई, तब मैंने गोल्ड की ज्वेलरी खरीदने का सोचा. अब इस बार मैंने एक सोने की चैन खरीदी है.'
टीवी एक्टर अर्जुन बिजलानी ने भी इस शुभ दिन क्या खरीदा उसके बारे में बताया, 'हर साल की तरह इस साल भी अक्षय तृतीया के मौके पर मैंने पूजा की है. इसी के साथ मैं अपनी मां और पत्नी नेहा के साथ थोड़ा गोल्ड भी खरीदता हूं.'
एक्ट्रेस अनीता हंसनंदानी ने भी बताया, 'मैं हर साल इस खास दिन सोना खरीदती हूं. इस बार मैंने एक सोने की चैन खरीदी है. हम गणेश जी और तिरुपति बालाजी में मानते हैं, इस वजह से ये त्योहार हमारे लिए हमेशा खास होता है.'
एक्टर नील भट्ट ने बताया कि उन्होंने इस साल अक्षय तृतीया पर गोल्ड में इनवेस्ट किया है. एक्टर ने कहा, 'मुझे याद है मैंने अपनी बहन के लिए अक्षय तृतीया पर अपने पैसों से गोल्ड की रिंग खरीदी थी. इस बार मैं गोल्ड में इनवेस्ट करूंगा.'
'ये रिश्ता...' फेम शिवांगी जोशी ने इस बार अक्षय तृतीया पर क्या किया उसके बारे में कहा, 'मैं हर बार अक्षय तृतीया का त्योहार नहीं मनाती हूं. हालांकि जब भी हो पाता है मैं कुछ खरीदती जरूर हूं. इस बार मैं गोल्ड की बालियां या पेंडेंट खरीदूंगी.'
'बिग बॉस' फेम शिव ठाकरे ने भी इस त्योहार अपनी मां की बात का जिक्र किया. उन्होंने बताया, 'मेरी मां कहती हैं कि अक्षय तृतीया वाले दिन जो सोचते हैं वो मिल जाता है. ये त्योहार मेरे लिए खास है, मैंने इस दिन थोड़ा गोल्ड खरीदा है.'