निया शर्मा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं.
हाल ही में निया ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर राहुल वैद्य के साथ कुछ तस्वीरें शेयर की और कैप्शन में लिखा, "8 अक्टूबर! डेट नोट कर लिजिए. हम कुछ बड़ा लेकर आ रहे हैं.
बता दें, निया शर्मा और राहुल वैद्य का नया गाना 'गरबे की रात' रिलीज होने जा रहा है.
पिंक कलर के गोटा पट्टी लहंगे में निया शर्मा काफी गॉर्जियस लग रही हैं. वहीं राहुल वैद्य भी कलरफुल डेनिम जैकेट में दिख रहे हैं.
जल्द ही नवरात्र भी शुरु होने वाले हैं, ऐसे में कहा जा सकता है कि ये गरबा सॉन्ग इस नवरात्रि खूब धूम मचाएगा.
इस वीडियो में निया 'छंया छंया' गाने पर डांस करती नजर आ रही हैं.
निया का बोल्ड एंड ब्यूटीफुल अंदाज फैंस को काफी लुभाता है.
इससे पहले भी निया कई ट्रेडिशल ड्रेसेस में फोटोशूट करवा चुकी हैं.
हाल ही में निया का गाना 'दो घूंट' रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर जमकर वारयल हुआ.
गाने में निया का अंदाज फैंस को काफी पसंद आया था.