33 साल की हुई एक्ट्रेस, बर्थडे पार्टी में सहेली को किया लिप Kiss, हुईं ट्रोल

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

18 सितंबर 2023

टीवी टाउन की मोस्ट ग्लैमरस एक्ट्रेस निया शर्मा 33 साल की हो गई हैं. उन्होंने अपने लैविश घर में दोस्तों के लिए शानदार पार्टी रखी.

इंस्टा पर निया ने पार्टी की खूबसूरत तस्वीरें शेयर की हैं. दोस्तों संग निया ने जमकर मस्ती की. एक्ट्रेस ने डांस किया, फोटोज क्लिक कराईं और केक काटा.

बर्थडे के दिन व्हाइट हॉल्टर नेक फ्रंट कटआउट गाउन में निया स्टनिंग लगीं. उनके ग्लैमरस लुक की जितनी तारीफ की जाए वो कम है. 

अपने लुक को एक्ट्रेस ने स्मार्ट हेयरबन, ग्लोइंग मेकअप और व्हाइट फुटवियर संग टीमअप किया. एक्ट्रेस का स्टनिंग लुक फैंस को उनका दीवाना बना रहा है.

निया के घर को डेकोर किया गया था. फ्लॉवर्स और बलून्स से बर्थडे गर्ल के लिए घर को सजाया गया. एक्ट्रेस ने कई सारे फैंसी केक काटे.

निया ने घर के अलावा रेस्टोरेंट में भी पार्टी की. निया को फैंस और सेलेब्स ने जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं.

बर्थडे पार्टी से निया की एक फोटो ने बज क्रिएट किया हुआ है. एक्ट्रेस ने इंस्टा स्टोरी पर तस्वीर शेयर की है, जिसमें वो अपनी दोस्त को लिप किस करती दिखी हैं.

एक्ट्रेस का ये अंदाज देख फैंस सरप्राइज रह गए हैं. कई लोग हैं जो निया को लिप किस करने पर ट्रोल भी कर रहे हैं. वैसे निया इससे पहले भी ऐसा कर चुकी हैं.

एक दफा एक्ट्रेस ने होली पार्टी में अपनी बेस्ट फ्रेंड रेहाना पंडित को लिप किस किया था. तब खूब बवाल मचा. निया ने इसे बहनों वाला प्यार बताया था.