22 June 2025
Credit: Instagram
साउथ सिनेमा के मोस्ट एडोरेबल और फेवरेट कपल वरुण तेज और लावण्या त्रिपाठी इस समय लाइफ के बेस्ट फेज में है. दोनो जल्द ही पेरेंट क्लब में शामिल होने वाले हैं.
लावण्या त्रिपाठी प्रेग्नेंट हैं. कपल ने कुछ समय पहले फैंस को गुडन्यूज दी थी. शादी के 2 साल बाद दोनों नन्हे मेहमान का वेलकम करने के लिए तैयार हैं.
वरुण और लावण्या इन दिनों अपने बेबीमून पर हैं. दोनों किसी खूबसूरत आईलैंड पर क्वालिटी टाइम स्पेंड कर रहे हैं.
वरुण और लावण्या ने अपने बेबीमून से एक प्यारा वीडियो अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर किया है. दोनों एक शानदार लोकेशन पर सनसेट और सनराइज के खूबसूरत नजारे को एन्जॉय करते दिखे.
वरुण और लावण्या ने बीच पर एक दूसरे संग रोमांटिक टाइम स्पेंड किया. दोनों एक दूजे का हाथ थामे दिखाई दिए. कपल का वीडियो फैंस का दिल जीत रहा है.
बता दें कि वरुण और लावण्या ने साल 2023 में शादी रचाई थी. कपल ने इटली में ग्रैंड वेडिंग करके एक दूसरे का हाथ थामा था. दोनों अब शादी के 2 साल बाद पेरेंट बनने वाले हैं.
वरुण तेज की बात करें तो वो एक्टर होने के साथ साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन, साई तेज, राम चरण के कजिन ब्रदर भी हैं. वहीं, लावण्या भी पेशे से एक एक्ट्रेस हैं.