शादी के बाद पहली बार दिखे न्यूलीवेड हार्दिक-नताशा, पर बेटे ने लूटी सारी लाइमलाइट
हार्दिक-नताशा मुंबई लौटे, तस्वीरें
न्यूलीवेड नताशा स्तांकोविक और हार्दिक पंड्या उदयपुर में आलीशान वेडिंग के बाद मुंबई लौट आए हैं.
कपल को बीती रात मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया. हार्दिक-नताशा के साथ उनका बेटा अगस्त्य भी मौजूद था.
नताशा और हार्दिक कैजुअल लुक में दिखे. व्हाइट क्रॉप टॉप, लैदर जैकेट और पैंट्स में नताशा कूल लगीं.
नताशा को देख आपको नहीं लगेगा कि उनकी शादी हुई है. वे सजी धजी नजर नहीं आईं. ऐसा इसलिए भी शायद क्योंकि उन्होंने हार्दिक संग दूसरी बार शादी की है.
2020 में कपल शादी कर चुका है. पर दोनों की ग्रैंड वेडिंग अब हुई है. उन्होंने हिंदू और व्हाइट वेडिंग की.
एयरपोर्ट पर न्यूलीवेड कपल को जैसे ही स्पॉट किया गया, पैपराजी उन्हें क्लिक करने लगे, यहां उनके बेटे ने पूरी लाइमलाइट लूटी.
हार्दिक ने बेटे अगस्त्य का हाथ पकड़ा हुआ था. जैसे ही उनके बेटे ने पैपराजी को देखा, वो फोटो क्लिक नहीं करने के इशारे करने लगा.
कैमरे के फ्लैश से अगस्त्य को परेशानी हो रही थी. कभी वो गुस्से में पैपराजी को डांटता तो कभी नो-नो बोलता.
अगस्त्य गुस्से में दिखा. सोशल मीडिया पर कपल का नन्हा राजकुमार छाया हुआ है. अगस्त्य की क्यूट हरकतों को लोग काफी पसंद कर रहे हैं.
एक यूजर ने लिखा- इनका बेटा काफी क्यूट है. दूसरे ने अगस्त्य को सुपर क्यूटी बताया. अगस्त्य को गुस्से में देख किसी ने लिखा कि ये अपने पिता की तरह एग्रेसिव है.
किसी ने अगस्त्य की तुलना तैमूर से कर डाली. कईयों ने 3 साल के अगस्त्य को अपने पिता की शादी में बाराती बनने पर चिढ़ाया.