मसाबा गुप्ता ने बॉयफ्रेंड सत्यदीप मिश्रा संग शादी करके अपनी जिंदगी का नया सफर शुरू किया है.
27 जनवरी को मसाबा गुप्ता और सत्यदीप मिश्रा ने सोशल मीडिया पर अपनी वेडिंग पिक्चर्स शेयर करके फैंस को सरप्राइज कर दिया.
शादी के बाद मसाबा गुप्ता और सत्यदीप मिश्रा ने एक पार्टी रखी, जिसमें फैमिली और करीबी दोस्त शामिल हुए.
मसाबा गुप्ता की शादी पर पहली बार नीना गुप्ता और विवियन रिचर्ड्स को साथ देखा गया है.
वेडिंग पार्टी में मसाबा पापा विवियन रिचर्ड्स संग जमकर पोज देती दिखीं.
मसाबा ब्लैक टॉप और स्काई ब्लू स्कर्ट में बेहद स्टाइलिश नजर आईं. वहीं विव रिचर्ड्स सूट में काफी हैंडसम लगे.
बेटी की शादी में नीना गुप्ता और विव रिचर्ड्स को साथ देख कर फैंस से फूले नहीं समा रहे हैं.
मसाबा और सत्यदीप मिश्रा की शादी ने पूरी फैमिली को एक साथ ला दिया. शायद इससे अच्छी बात कुछ हो सकती थी.
एक ओर जहां मसाबा जानी-मानी फैशन डिजाइनर हैं. वहीं सत्यदीप मिश्रा इंडस्ट्री के पॉपुलर एक्टर हैं.