14 Feb 2023 Source - Yogen Shah

न सिंदूर- न मंगलसूत्र, वैलेंटाइन डे पर अथिया का नो मेकअप लुक, पति संग दिए पोज

नो मेकअप लुक में दिखीं अथिया

23 जनवरी 2023 को अथिया शेट्टी ने अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड केएल राहुल संग सात फेरे लिए थे.

न्यूलीवेड कपल की शादी को 1 महीना होने जा रहा है. फैंस दोनों को साथ में देखने के लिए बेकरार रहते हैं.

वैलेंटाइन डे पर उन्हें एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया. कयास हैं दोनों हार्दिक पंड्या-नताशा की शादी अटेंड करने उदयपुर जा रहे हैं.

एयरपोर्ट पर न्यूलीवेड कपल ने स्टाइलिश एंट्री की. दोनों ने पैपराजी को स्माइल करते हुए पोज दिए.

व्हाइट टी शर्ट-ट्रैक पैंट, कलरफुल जैकेट में केएल राहुल हैंडसम लगे. उनकी पत्नी अथिया डेनिम लुक में दिखीं.

अथिया ने व्हाइट क्रॉप टॉप, डेनिम जैकेट, डेनिम जींस पहनी है. ओपन हेयर्स, नो मेकअप में वे सिंपल लगीं.

केएल राहुल-अथिया मोस्ट स्टाइलिश कपल्स में शुमार हैं. दोनों की साथ में तस्वीरें वायरल रहती हैं.

कपल की शादी की फोटोज अभी तक सुर्खियों में हैं. अपनी शादी में अथिया ब्यूटीफुल ब्राइड लगीं.

अथिया और केएल राहुल का शादी के बाद ये पहला वैलेंटाइन डे है. फैंस दोनों के वैलेंटाइंस सेलिब्रेशन की फोटोज के इंतजार में हैं.