शादी के बाद हनीमून पर हिना खान, पूल में की मस्ती, पति रॉकी संग दिखा रोमांटिक अंदाज

25 June 2025

Credit: Instagram

एक्ट्रेस हिना खान शादी के बाद ड्रीम लाइफ जी रही हैं. वो पति रॉकी जायसवाल संग अपने हर मोमेंट को यादगार बना रही हैं. 

हिना पर फिदा फैंस

शादी के बाद हिना इन दिनों गोवा में अपना हनीमून एन्जॉय कर रही हैं. हनीमून से एक्ट्रेस लगातार तस्वीरें शेयर करके फैंस को भी खुश कर रही हैं.

हिना ने गोवा से अपनी नई तस्वीरें शेयर की हैं. एक तस्वीर में न्यूलीवेड कपल हिना और रॉकी अपना वेडिंग केक काटते हुए दिखाई दे रहे हैं. हिना और रॉकी मस्तीभरे अंदाज में एक दूजे को देख रहे हैं.

किसी तस्वीर में हिना अपने बेडरूम में कॉफी एन्जॉय करती नजर आईं. तो कभी मेडिटेशन करके खुद को रिलैक्स करती दिखीं. 

एक फोटो में हिना खान पूल में चिल करती हुई नजर आईं. समंदर के किनारे गोवा की खूबसूरत लोकेशन पर हिना खास पल बिताती दिखीं. 

हिना खान को उनकी फैमिली ने भी जॉइन किया, जिनके साथ वो खास क्वालिटी टाइम स्पेंड करती हुई दिखाई दीं. 

हिना की तस्वीरों पर फैंस प्यार लुटा रहे हैं. उन्हें हमेशा यूं ही खुश रहने की दुआएं दे रहे हैं. किसी ने हिना को ब्यूटीफुल बताया तो किसी ने उन्हें फेवरेट कहा.