2 OCT
Credit: Social Media
एक्टर, यूट्यूबर और सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर अदनान शेख इन दिनों विवादों में हैं. अदनान की शादी के बाद बहन ने उनपर गंभीर आरोप लगाए हैं.
अदनान की बहन का कहना है कि शादी के लिए अदनान ने गर्लफ्रेंड का धर्म बदलवाया है. अदनान की पत्नी आएशा मुस्लिम नहीं बल्कि हिंदू हैं. उनका असली नाम रिद्धि है.
Filmymantra संग इंटरव्यू में अदनान की बहन ने कहा- रिद्धि को 2 साल पहले उसके घर से निकाल दिया गया था. वो पिछले 1 साल से मेरे भाई के साथ रह रही है. शादी से पहले से दोनों साथ में ही रह रहे हैं.
इफत ने आगे बताया- अदनान ने रिद्धि उर्फ आएशा को इस्लाम धर्म में कंवर्ट किया है, जिसकी वजह से उनकी फैमिली ने उन्हें घर से निकाल दिया था.
यही वजह है कि शादी में आएशा\रिद्धि के परिवार से कोई भी शामिल नहीं हुआ था. उनके परिवारवाले इस ड्रामे का हिस्सा भी नहीं बनना चाहते. इसलिए उन्होंने चुप रहना ही ठीक समझा.
वहीं, अदनान की नई दुल्हन की बात करें तो शादी में उन्होंने अपना चेहरा रिवील नहीं किया. संगीत से लेकर निकाह तक अदनान की दुल्हन ने मास्क से अपना चेहरा छिपाकर रखा.
अब अदनान की बहन इफत ने इसकी वजह बताते हुए कहा- अदनान नहीं चाहता था कि चीजें सोशली बाहर आएं, क्योंकि वो जानता था कि अगर रिद्धि का चेहरा सामने आएगा तो लोग पहचान जाएंगे कि वो हिंदू है.
अदनान की बहन ने अपने भाई पर ये भी आरोप लगाया है कि वो उन्हें बुरी तरह पीटते थे. अदनान की बहन इफत ने कैमरे पर चोट के निशान भी दिखाए. मारपीट की वजह से मकान मालिक ने उन्हें घर से भी निकाल दिया था.
adnaan