करोड़पति हीरो से की शादी, एक्ट्रेस ने भरी महफिल में दूल्हे संग किया Liplock, 5 साल के बेटे की है मां

26 AUG

Credit: Social Media

एक्ट्रेस एमी जैक्सन मिस से मिसेज बन गई हैं. एमी ने अपने लॉन्गटाइम बॉयफ्रेंड और ब्रिटिश एक्‍टर एड वेस्‍टविक से शादी रचा ली है.

पति संग एक्ट्रेस का Liplock

एक्ट्रेस ने अपनी व्हाइट वेडिंग की तस्वीरें शेयर करके फैंस को गुड न्यूज दी. वेडिंग फोटोज में व्हाइट गाउन में एमी किसी डीवा से कम नहीं लगीं. 

एक्ट्रेस ने पति संग काफी रोमांटिक पोज दिए. शादी की तस्वीरें वायरल होने के बाद अब एमी का अनसीन वीडियो वायरल हो रहा है. 

वेडिंग वीडियो में एमी अपने दूल्हे राजा संग रोमांटिक कपल डांस करती नजर आ रही हैं. कपल एक दूसरे के प्यार में डूबा हुआ दिखाई दे रहा है. 

डांस करते हुए एमी और उनके पति एड वेस्‍टविक मेहमानों से भरी महफिल के बीच एक दूसरे को बांहों में लेकर लिपलॉक करते नजर आए. 

न्यूलीवेड कपल की सिजिलिंग केमिस्ट्री पर फैंस दिल हार रहे हैं. दोनों के वायरल वीडियो पर फैंस उन्हें शादी की ढेर सारी बधाइयां दे रहे हैं. 

बता दें कि एमी सालों से एड वेस्‍टविक संग लिवइन में रह रही थीं. दोनों ने फिर जनवरी 2024 में सगाई की थी और अब वो शादी करके पति-पत्नी बन चुके हैं.

एड वेस्‍टविक से पहले एमी, जॉर्ज पायनिट्टू संग रिश्ते में थीं. दोनों का एक 5 साल का बेटा भी है, लेकिन शादी से पहले ही उनका ब्रेकअप हो गया था. 

एमी के वर्क फ्रंट की बात करें तो वो सिंह इज ब्लिंग, कन्नड़ फिल्म 'द विलेन' में नजर आ चुकी हैं.