3 July 2024
Credit: Social Media
न्यूली मैरिड कपल सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल इस समय लाइफ के बेस्ट फेज में हैं. शादी के बाद दोनों एक दूजे संग यादगार पल बिता रहे हैं.
नए दूल्हा-दुल्हन इन दिनों वेकेशन पर खूब मस्ती करते हुए नजर आ रहे हैं. दोनों की खूबसूरत केमिस्ट्री देखने लायक है.
सोनाक्षी पति जहीर संग अपने रोमांटिक वेकेशन की तस्वीरें लगातार सोशल मीडिया पर शेयर कर रही हैं. लेटेस्ट फोटो में दोनों एक दूजे के प्यार में डूबे दिखाई दे रहे हैं.
फोटो में देख सकते हैं कि सोनाक्षी मिरर सेल्फी ले रही हैं और जहीर मिरर में देखकर पोज दे रहे हैं. दोनों एक दूसरे संग काफी खुश नजर आ रहे हैं.
इसके अलावा जहीर ने लेडी लव सोनाक्षी का एक मजेदार वीडियो भी अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर किया है, जिसे देखकर आपका चेहरा भी खिल जाएगा.
वीडियो में देख सकते हैं कि सोनाक्षी और जहीर रेस्टोरेंट में लंच एन्जॉय कर रहे हैं. खाने के बीच जहीर कुछ ऐसा कह देते हैं कि सोनाक्षी हंस-हंसकर लोट-पोट हो जाती हैं.
सोनाक्षी चाहकर भी अपनी हंसी को कंट्रोल नहीं कर पातीं. वीडियो शेयर करते हुए जहीर ने कैप्शन में लिखा- सोनाक्षी मुझपर चिल्लाना चाहती थी, लेकिन मैंने उन्हें हंसा दिया.
इससे पहले कपल पूल में चिल करता नजर आया था. सोनाक्षी और जहीर को साथ में इतना ज्यादा खुश देखकर फैंस के चेहरे भी खिल उठे हैं. फैंस उन्हें ऐसे ही हंसते-मुस्कुराते रहने की दुआएं दे रहे हैं.