13 JULY 2024
Credit: Social Media
अंबानी परिवार के छोटे बेटे अनंत अंबानी ने 12 जुलाई को लेडी लव राधिका मर्चेंट संग शादी रचाई.
अनंत-राधिका की ग्रैंड वेडिंग इस साल की सबसे बड़ी शादी बन गई है. अंबानी परिवार के जश्न में बॉलीवुड, हॉलीवुड से लेकर खेल और राजनीति की दुनिया की कई हस्तियां शामिल हुईं.
जश्न से कई खूबसूरत इनसाइड वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. शादी के एक वीडियो में देख सकते हैं कि दुल्हन राधिका अपने पिता का हाथ थामकर मंडप पर एंट्री करती हैं.
Snapinstaapp_video_An97pzGygj3r1keXkLodjo09f-3I5Gca0BJWODX4xOCJ7FZKCjW1fNQcjx08FqfFR0kNFgAPfIDYt13eOj7AK9M6
Snapinstaapp_video_An97pzGygj3r1keXkLodjo09f-3I5Gca0BJWODX4xOCJ7FZKCjW1fNQcjx08FqfFR0kNFgAPfIDYt13eOj7AK9M6
मंडप पर एंट्री करते हुए दुल्हन बनी राधिका के चेहरे पर खुशी साफ नजर आई. वो पिता को गले लगकर इमोशनल भी होती दिखीं.
Snapinstaapp_video_134E361A1E54C6BC03200FE4D81E60BD_video_dashinit
Snapinstaapp_video_134E361A1E54C6BC03200FE4D81E60BD_video_dashinit
शादी के एक दूसरे वीडियो में अनंत और राधिका एक दूजे का हाथ थामकर सात पेरे लेते नजर आ रहे हैं.
Snapinstaapp_video_An_T3wNvYjj-XEC4LAKR-CKvNQx1AKXujtxnD28kmVoJOk_6FCIFYqYPqjlC7E4iDr2mzKJhYypyi3hxAOmJzfg
Snapinstaapp_video_An_T3wNvYjj-XEC4LAKR-CKvNQx1AKXujtxnD28kmVoJOk_6FCIFYqYPqjlC7E4iDr2mzKJhYypyi3hxAOmJzfg
नीता और मुकेश अंबानी ने बेटे-बहू को आशीर्वाद दिया. सभी के चेहरे पर खुशी और सुकून नजर आया.
अनंत और राधिका के वरमाला का भी एक खूबसूरत वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में दूल्हा-दुल्हन एक दूजे को वरमाला पहनाकर खूशी से झूमते नजर आ रहे हैं.
Snapinstaapp_video_An_Wi1nKbLm9I3qFL-wx_Qx8sRP_OidYz4GMYE0qGmj7HsgoJc8SzbhoUWFzQRACRe5YvJixwgnCSdFy2zRUq9QJ 2
Snapinstaapp_video_An_Wi1nKbLm9I3qFL-wx_Qx8sRP_OidYz4GMYE0qGmj7HsgoJc8SzbhoUWFzQRACRe5YvJixwgnCSdFy2zRUq9QJ 2
वरमाला के बाद अनंत-राधिका ने एक दूसरे संग डांस किया. दोनों की खुशी देखते ही बनती है.
Snapinstaapp_video_An-lkTSM0Er0gx9_kLliXKYZo7S3Nbw0mbUOR-zf0c-aC8iICDewxKYXxzrtex_BWNWS24vChyZAbtWNchNZBdO0 1
Snapinstaapp_video_An-lkTSM0Er0gx9_kLliXKYZo7S3Nbw0mbUOR-zf0c-aC8iICDewxKYXxzrtex_BWNWS24vChyZAbtWNchNZBdO0 1
अनंत-राधिका की शादी में देश-दुनिया की कई बड़ी हस्तियां शामिल हुईं. कपल को दुनियाभर से प्यार मिल रहा है.