13 Feb 2023 Source - Yogen Shah

रिसेप्शन में सिद्धार्थ-कियारा का डांस, 'काला चश्मा' पर नाचे दूल्हा-दुल्हन, Inside Video

न्यूलीवेड ने रिसेप्शन में किया डांस

सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी की मुंबई में बीती रात स्टार स्टडेड पार्टी हुई. जहां बॉलीवुड सितारों का जमावड़ा लगा.

न्यूलीवेड कपल के वेडिंग रिसेप्शन का एक इंसाइड वीडियो सामने आया है. जिसमें सिद्धार्थ-कियारा डांस करते दिख रहे हैं.

कियारा-सिद्धार्थ के साथ डांस फ्लोर पर एक्ट्रेस के भाई मिशाल आडवाणी और बाकी गेस्ट्स भी नजर आते हैं. 

न्यूलीवेड कपल हिट सॉन्ग 'काला चश्मा' पर डांस कर रहा है. सिद्धार्थ-कियारा को साथ में यूं झूमता देख फैंस की खुशी सातवें आसमान पर है.

सिद्धार्थ की फिल्म 'बार बार देखो' का ये गाना हिट हुआ था. इसे बादशाह और नेहा कक्कड़ ने गाया था.

कपल के वेडिंग रिसेप्शन में करीना, करण जौहर, मीरा राजपूत, अनन्या पांडे जैसे कई सेलेब्स पहुंचे.

रिसेप्शन में सिद्धार्थ ऑल ब्लैक लुक में दिखे. वहीं कियारा ब्लैक एंड व्हाइट गाउन में स्टनिंग लगीं.

कियारा ने अपने ग्लैमरस लुक को स्टेटमेंट एमराल्ड एंड डायमंड नेकलेस के साथ कंप्लीट किया. इस नेकलेस ने उनके लुक को हाईलाइट किया.

कपल की शादी 7 फरवरी जैसलमेर के सूर्यगढ़ पैलेस में हुई थी. उनकी ड्रीमी वेडिंग की तस्वीरें सोशल मीडिया पर अभी तक छाई हुई हैं.