Viral Photos: मेहंदी-सिंदूर में नई दुल्हन परिणीति का रॉयल अंदाज, सिंपल लुक में छाईं आराध्या

5 NOV 2023

Credit: Instagram

हमेशा की तरह इस हफ्ते भी कई बॉलीवुड और टीवी सितारों के फोटोज सोशल मीडिया पर छाए रहे. आइए आपको दिखाते हैं इस हफ्ते के वायरल फोटोज...

इस हफ्ते के Viral Photos 

शादी के बाद पहले करवा चौथ पर परिणीति चोपड़ा लाल सुर्ख सूट में दुल्हन की तरह सजीं. पति राघव चड्ढा अपनी पत्नी पर प्यार लुटाते दिखे. 

ऐश्वर्या राय बच्चन अपने 50वें जन्मदिन पर बेटी आराध्या और मां वृंदा संग सिद्धिविनायक मंदिर दर्शन करने पहुंचीं. इस दौरान आराध्या के सिंपल लुक ने फैंस का दिल जीत लिया. व्हाइट कुर्ती और ब्लू ट्राउजर में वो काफी प्यारी लगीं. 

प्रेग्नेंट रुबीना दिलैक ने पति अभिनव शुक्ला संग ग्लैमरस मैटरनिटी फोटोशूट कराया. व्हाइट रिवीलिंग आउटफिट में रुबीना किसी परी से कम नहीं लगीं. 

38 साल के एक्टर अली मर्चेंट ने तीसरी शादी कर ली है. गर्लफ्रेंड अंदलीब जैदी संग उन्होंने शादी की तस्वीरें शेयर कीं, जो सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं. 

धर्मेंद्र की लाडली बेटी ईशा देओल के 42वें जन्मदिन पर मां हेमा मालिनी ने उनपर खूब प्यार लुटाया. हेमा बेटी ईशा के गाल पर किस करके उनपर प्यार लुटाती दिखीं. 

शाहरुख खान के 58वें बर्थडे सेलिब्रेशन से एक्ट्रेस मोना सिंह ने कुछ तस्वीरें शेयर कीं, जिसमें वो किंग खान के साथ नजर आईं. दोनों की तस्वीरें खूब वायरल हुईं. 

शाहरुख की बर्थडे पार्टी में दीपिका पादुकोण शॉर्ट फ्लोरल शिमरी ड्रेस में पहुंचीं. दीपिका की इस ड्रेस की कीमत 15 लाख रुपये से ज्यादा बताई जा रही है.

नई दुल्हन परिणीति चोपड़ा करवा चौथ के बाद अब दिवाली की तैयारियों में जुट गई हैं. एक्ट्रेस ने ऑरेंज सूट में अपनी स्टनिंग तस्वीरें शेयर कीं, जिसमें वो मांग में सिंदूर और हाथों में मेहंदी रचाए नजर आईं.