पति के लिए कुर्बान किया करियर, विदेश में बसाया घर-बनी थीं हाउसवाइफ, जब माधुरी बोलीं- सुबह उठकर...

14 July 2025

PC: Madhuri Dixit Instagram

'धक-धक गर्ल' माधुरी दीक्षित बॉलीवुड की मोस्ट टैलेंटेड और खूबसूरत एक्ट्रेसेस में से एक हैं. माधुरी आज भी फैंस के दिलों पर राज करती हैं. 

शादी के बाद छोड़ा था शोबिज

माधुरी ने जब 1999 में डॉक्टर श्रीराम नेने संग शादी रचाई थी, तब वो इंडस्ट्री की टॉप एक्ट्रेस थीं. मगर करियर के पीक पर वो एक्टिंग छोड़कर पति संग यूएस शिफ्ट हो गई थीं.  

शोबिज की चकाचौंध से दूर एक्ट्रेस यूएस जाकर हाउसवाइफ बन गई थीं. वो सुबह सवेरे उठकर पति के लिए नाश्ता बनाती थीं. कुकिंग बुक से रेसिपी देखकर माधुरी खाना भी बनाती थीं. हालांकि, वो अच्छी कुक नहीं बन पाईं. 

सिमी ग्रेवाल संग एक पुराने इंटरव्यू में माधुरी ने बताया था कि वो सुबह 5.30 बजे उठकर पति के लिए ब्रेकफास्ट बनाती थीं, क्योंकि डॉ. नेने को हॉस्पिटल जाना होता था. पति के जाने के बाद वो फिर से सो जाती थीं.

माधुरी से जब कुकिंग के बारे में पूछा गया था तो उन्होंने कहा था- मैंने कुकिंग में कुछ गलतियां भी कीं. लेकिन वो हमेशा स्वीट थे. उस समय मुझे एहसास नहीं था कि अमेरिका में मिलने वाले प्रॉन्स पहले से ही पके हुए होते हैं.

'इसलिए जब मैंने शादी के बाद मसाला प्रॉन्स करी बनाई, तो उन्हें इतना पका दिया था कि वो रबड़ जैसे हो गए थे. डॉक्टर नेने उन्हें खा ही नहीं पाए थे.'

बता दें कि माधुरी दीक्षित 1999 में अमेरिका चली गई थीं और वहां एक दशक से भी ज्यादा समय तक रहीं. लेकिन फिर 2011 में वो भारत वापस आ गई थीं. डॉ. नेने भी अमेरिका छोड़कर अब इंडिया में बस गए हैं.