(फोटो क्रेडिट - इंस्टाग्राम)
10 Feb, 2023
नाचते-गाते मंडप पर पहुंचीं कियारा, इंतजार करते रहे सिद्धार्थ, ऐसे हुई वरमाला
सिद्धार्थ की हुईं कियारा
7 फरवरी 2023, कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा की जिंदगी का वो खास दिन, जब दोनों जन्म जन्मांतर के लिए एक हुए.
Pic Credit: urf7i/instagram
शादी की खूबसूरत तस्वीरें शेयर करने के बाद कियारा और सिद्धार्थ का वेडिंग वीडियो सामने आया है. जिसमें कपल की क्यूट केमिस्ट्री दिखी है.
वीडियो में कियारा की स्टेज पर एंट्री दिखाई गई है. नाचते-नाचते कियारा अपने दूल्हे सिद्धार्थ के पास पहुंचीं.
पिंक लहंगे में सजी धजी कियारा शरमाते हुए आईं, स्टेज पर डांस किया और अपने दूल्हे सिद्धार्थ के लुक कॉम्पलिमेंट किया.
दुल्हन बनीं कियारा को पहली नजर में देखकर सिद्धार्थ बस देखते ही रह गए. दोनों ने एक दूसरे को गले से लगाया, फिर हुई वरमाला.
कियारा और सिद्धार्थ की वरमाला भी मजेदार तरीके से हुई. सिद्धार्थ ने कियारा को थोड़ा सताया.
दोनों ने एक-दूसरे के गले में वरमाला डाली और लिप KISS के साथ इस खूबसूरत लम्हें को हमेशा के लिए यादगार बनाया.
सिद्धार्थ और कियारा का ये खूबसूरत वेडिंग वीडियो आते ही वायरल हो गया है. कपल को सेलेब्स और फैंस मुबारकबाद दे रहे हैं.
सिद्धार्थ और कियारा की जोड़ी खूबसूरत लगी है. इस वीडियो को और भी खास बनाता है इसका बैकग्राउंड म्यूजिक.
ये भी देखें
'मैंने भी पिया है यूरिन', आशिकी गर्ल अनु का दावा, बोलीं- ये स्किनकेयर के लिए फायदेमंद
Ex गर्लफ्रेंड ने किया प्रेग्नेंसी का दावा, निक्की को बॉयफ्रेंड पर हुआ शक? बोलीं- बर्बाद किया
मां बनकर बदली दीपिका की जिंदगी, करियर से लिया ब्रेक, बोलीं- बेटी सबसे पहले...
12 साल से इंडस्ट्री में वाणी, ग्लैमरस रोल में सिमटीं-फवाद संग मूवी बैन, रेड 2 में किया कमाल?