4 दिन बाद कियारा-सिद्धार्थ ने दिखाई बेटी की पहली झलक! बच्ची संग दिखे सलमान, क्या है Viral फोटो का सच?

19 July 2025

Photo: Instagram @kiaraaliaadvani

बॉलीवुड के पावर कपल कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा इस समय लाइफ के बेस्ट फेज में हैं. दोनों शादी के 2 साल बाद पेरेंट क्लब में शामिल हो गए हैं. 

बच्ची संग सिद्धार्थ-कियारा

Photo: Instagram @kiaraaliaadvani

कियारा ने 15 जुलाई को एक नन्ही राजकुमारी को जन्म दिया. बेटी के जन्म के बाद कियारा हॉस्पिटल से डिस्चार्ज हो गई हैं. वो और सिद्धार्थ अपनी नन्ही लाडली को घर ले गए हैं. 

Photo: Instagram @kiaraaliaadvani

हाल ही में पेरेंट बने कियारा और सिद्धार्थ की अब न्यूलीबॉर्न बेबी संग फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. फोटो में सिद्धार्थ और कियारा नन्ही बच्ची को गोद में लिए दिखाई दे रहे हैं. 

Photo: Instagram @asli_salmaniacs

फोटो में दोनों काफी खुश लग रहे हैं. उनके चेहरे पर बड़ी सी मुस्कान है. खास बात ये है कि कियारा-सिद्धार्थ और नन्ही बेबी संग दबंग एक्टर सलमान खान भी पोज देते देखे जा सकते हैं. 

Photo: Instagram @kiaraaliaadvani

बच्ची संग पोज देते हुए सलमान खान भी काफी खुश दिखाई दे रहे हैं. सोशल मीडिया पर सिद्धार्थ-कियारा और सलमान की बच्ची संग फोटो धड़ल्ले से वायरल हो रही है. 

Photo: Instagram @asli_salmaniacs

वायरल फोटो पर फैंस कियारा और सिद्धार्थ को बधाई दे रहे हैं. फैंस का कहना है कि बेबी गर्ल सिद्धार्थ पर गई है. कोई बच्ची को क्यूट बता रहा है तो कोई कोई ब्लेसिंग्स दे रहा है. 

Photo: Instagram @asli_salmaniacs

मगर बच्ची संग सिद्धार्थ-कियारा की वायरल फोटो फेक है. ये एक AI जनरेटेड फोटो है. फोटो में दिख रही बच्ची सिद्धार्थ और कियारा की नहीं है. 

Photo: Instagram @kiaraaliaadvani

तीनों स्टार्स की तस्वीरों को भी AI की मदद से साथ में एडिट किया गया है. इसलिए इस वायरल फोटो को सच न समझें. 

Photo: Instagram @kiaraaliaadvani