15 Sept
Credit: Social Media
...लो जी! हम एक बार फिर आपके लिए हफ्तेभर के फोटोज लेकर हाजिर हो गए हैं. आइए दिखाते हैं इस हफ्ते किन तस्वीरों ने चर्चा बटोरी.
ऐश्वर्या राय और आराध्या बच्चन एक इवेंट अटेंड करने के लिए दुबई पहुंची हुई हैं. इस दौरान ऐश्वर्या-आराध्या वेस्टर्न लुक में नजर आईं. दोनों पर फैंस दिल हार बैठे.
दीपिका पादुकोण हॉस्पिटल से डिस्चार्ज हो गई हैं. हॉस्टिपल से निकलते समय एक्ट्रेस कार में अपनी नन्ही राजकुमारी संग नजर आईं. हालांकि, कैमरे पर बेटी का चेहर दिखाई नहीं दिया.
हाल ही में सोहेल खान एक मिस्ट्री गर्ल संग नजर आए. दोनों को साथ में डिनर डेट एन्जॉय करता देख उनकी डेटिंग की चर्चा होने लगी. हालांकि, सोहेल ने इन रिपोर्ट्स से इनकार किया.
शादी के 6 साल बाद दीपिका पादुकोण मां बनीं. अस्पताल से एक्ट्रेस की बेबी संग फेक फोटोज धड़ल्ले से वायरल हुईं. बेबी संग दीपिका की फोटोज को AI के जरिए बनाया गया था.
बिग बॉस मराठी सीजन 5 में निक्की तंबोली Oops मोमेंट का शिकार हुईं. कैप्टेंसी टास्क के दौरान खींचतानी में एक्ट्रेस का टॉप ऊपर चढ़ गया.
अनन्या पांडे हाल ही में रूमर्ड बॉयफ्रेंड वॉकर ब्लैंक के नाम के इनिशियल 'W' का पेंडेंट पहने दिखीं. एक्ट्रेस की तस्वीर खूब वायरल हुई.
हाल ही में आराध्या बच्चन मां ऐश्वर्या और नानी संग बप्पा के दर्शन करने पहुंचीं. इस दौरान सलवार-सूट में दोनों सुपर स्टनिंग लगीं.
अवॉर्ड शो IIFA के इवेंट में साउथ एक्टर राणा दग्गुबाती सुपरस्टार शाहरुख खान के पैर छूते नजर आए. दोनों की तस्वीर खूब वायरल हुई.