शादी के 2 महीने बाद तीसरे हनीमून पर सोनाक्षी-जहीर, न्यूलीवेड पर चढ़ा प्यार का रंग, हुए रोमांटिक

20 AUG

Credit: Social Media

सोनाक्षी सिन्हा ने 23 जून को जहीर इकबाल संग शादी करके जन्मों जन्म तक साथ रहने का वादा किया था. शादी के बाद न्यूलीमैरिड कपल ड्रीम लाइफ जी रहा है.

सोनाक्षी-जहीर का रोमांस

सोनाक्षी-जहीर की शादी को 2 महीने हो गए हैं. लेकिन दोनों का हनीमून पीरियड खत्म नहीं हो रहा है.

सोनाक्षी और जहीर इन दिनों विदेश में अपना तीसरा हनीमून एन्जॉय कर रहे हैं. दोनों लगातर हनीमून से अपने खास मोमेंट्स भी शेयर कर रहे हैं. 

सोनाक्षी ने अब हनीमून से जहीर संग अपनी कुछ नई तस्वीरें शेयर की हैं. फोटोज में न्यूलीमैरिड कपल एक दूजे संग रोमांटिक होता नजर आ रहा है. 

हसीन वादियों के बीच सोनाक्षी पति संग पोज दे रही हैं. दोनों का स्वैग और रोमांस देखने लायक है.

वहीं, एक दूसरी तस्वीर में सोनाक्षी-जहीर किसी रेस्टोरेंट में लजीज खाना एन्जॉय करते नजर आ रहे हैं. हालांकि, जहीर खाने की फोटो क्लिक करने में बिजी हैं. 

जहीर ने सोनाक्षी की एक तस्वीर अपनी इंस्टा स्टोरी पर शेयर की है. फोटो में वो कुछ खास पोज देने की कोशिश कर रही हैं. 

सोनाक्षी ने भी तस्वीर को री-शेयर करके लिखा- अच्छे कंटेंट के लिए मुझे चकमा दे दिया. किस तरह के फोटोग्राफर हो?

सोनाक्षी-जहीर की क्यूट बॉन्डिंग को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं. फैंस का कहना है कि दोनों की जोड़ी सुपर परफेक्ट है.