sona1

दूसरे हनीमून पर सोनाक्षी-जहीर, रोमांस के साथ फ‍िटनेस का भी रखा पूरा ध्यान, PHOTOS

AT SVG latest 1

17 July 2024

Credit: Social Media

SONAKSHI 9 1

न्यूली मैरिड कपल सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल लाइफ के बेस्ट फेज में हैं. दोनों इन दिनों सेकंड हनीमून एन्जॉय कर रहे हैं. 

सोनाक्षी-जहीर का रोमांस

जहीर ने हनीमून से अपनी डार्लिंग वाइफ सोनाक्षी संग रोमांटिक फोटो शेयर की है. तस्वीर में न्यूलीवेड कपल एक दूजे के प्यार में डूबा दिखा. 

Snapinstaapp_video_7647322D76AF331C19C45152E1BA3EB8_video_dashinit 1

Snapinstaapp_video_7647322D76AF331C19C45152E1BA3EB8_video_dashinit 1

हनीमून पर दोनों ने डेट नाइट भी एन्जॉय की. जहीर ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर सोनाक्षी की स्टनिंग फोटो शेयर की है, जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा- मेरी गर्ल के साथ डेट नाइट. 

Snapinstaapp_video_304E7EBDB51ADE3D763DF0F5E1E13B88_video_dashinit

Snapinstaapp_video_304E7EBDB51ADE3D763DF0F5E1E13B88_video_dashinit

नए दूल्हा-दुल्हन ने बारिश के भी मजे लिए. सोनाक्षी और जहीर बारिश में पूल किनारे एन्जॉय करते नजर आए. 

Snapinstaapp_video_454F95A5B12DAFFB739BFC12CB25DC8C_video_dashinit

Snapinstaapp_video_454F95A5B12DAFFB739BFC12CB25DC8C_video_dashinit

सोनाक्षी-जहीर हनीमून पर एक दूजे संग रोमांटिक टाइम स्पेंड करने के साथ अपनी हेल्थ पर भी खास ध्यान दे रहे हैं. 

Snapinstaapp_video_1C415D9A389AA93E1FEA1AB9F780DAAF_video_dashinit

Snapinstaapp_video_1C415D9A389AA93E1FEA1AB9F780DAAF_video_dashinit

zaheer iqbal sonakshi sinha

हनीमून पर दोनों इंटेंस वर्कआउट करते दिखे. सोनाक्षी ने वर्कआउट का वीडियो शेयर करके फैंस को फिट रहने के लिए इंस्पायर किया है. 

sonakshi 3

दोनों हनीमून पर नेचर के बीच एक दूसरे संग स्पेशल टाइम स्पेंड कर रहे हैं. दोनों की केमिस्ट्री और रोमांस ने फैंस का दिल जीत लिया है. 

Sonakshi 3

सोनाक्षी और जहीर के रिश्ते की बात करें तो 7 साल की डेटिंग के बाद दोनों ने 23 जून को सिविल मैरिज करके एक दूजे को हमसफर बनाया. मैरिड लाइफ में दोनों काफी खुश हैं.