17 July 2024
Credit: Social Media
न्यूली मैरिड कपल सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल लाइफ के बेस्ट फेज में हैं. दोनों इन दिनों सेकंड हनीमून एन्जॉय कर रहे हैं.
जहीर ने हनीमून से अपनी डार्लिंग वाइफ सोनाक्षी संग रोमांटिक फोटो शेयर की है. तस्वीर में न्यूलीवेड कपल एक दूजे के प्यार में डूबा दिखा.
Snapinstaapp_video_7647322D76AF331C19C45152E1BA3EB8_video_dashinit 1
Snapinstaapp_video_7647322D76AF331C19C45152E1BA3EB8_video_dashinit 1
हनीमून पर दोनों ने डेट नाइट भी एन्जॉय की. जहीर ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर सोनाक्षी की स्टनिंग फोटो शेयर की है, जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा- मेरी गर्ल के साथ डेट नाइट.
Snapinstaapp_video_304E7EBDB51ADE3D763DF0F5E1E13B88_video_dashinit
Snapinstaapp_video_304E7EBDB51ADE3D763DF0F5E1E13B88_video_dashinit
नए दूल्हा-दुल्हन ने बारिश के भी मजे लिए. सोनाक्षी और जहीर बारिश में पूल किनारे एन्जॉय करते नजर आए.
Snapinstaapp_video_454F95A5B12DAFFB739BFC12CB25DC8C_video_dashinit
Snapinstaapp_video_454F95A5B12DAFFB739BFC12CB25DC8C_video_dashinit
सोनाक्षी-जहीर हनीमून पर एक दूजे संग रोमांटिक टाइम स्पेंड करने के साथ अपनी हेल्थ पर भी खास ध्यान दे रहे हैं.
Snapinstaapp_video_1C415D9A389AA93E1FEA1AB9F780DAAF_video_dashinit
Snapinstaapp_video_1C415D9A389AA93E1FEA1AB9F780DAAF_video_dashinit
हनीमून पर दोनों इंटेंस वर्कआउट करते दिखे. सोनाक्षी ने वर्कआउट का वीडियो शेयर करके फैंस को फिट रहने के लिए इंस्पायर किया है.
दोनों हनीमून पर नेचर के बीच एक दूसरे संग स्पेशल टाइम स्पेंड कर रहे हैं. दोनों की केमिस्ट्री और रोमांस ने फैंस का दिल जीत लिया है.
सोनाक्षी और जहीर के रिश्ते की बात करें तो 7 साल की डेटिंग के बाद दोनों ने 23 जून को सिविल मैरिज करके एक दूजे को हमसफर बनाया. मैरिड लाइफ में दोनों काफी खुश हैं.