12 AUG 2025
Photo: Yogen Shah
न्यूलीमैरिड कपल हिना खान और रॉकी जायसवाल अपनी शादीशुदा जिंदगी को खुलकर एन्जॉय कर रहे हैं. दोनों इन दिनों कपल रियलिटी शो 'पति-पत्नी और पंगा' में अपनी केमिस्ट्री से फैंस का दिल जीत रहे हैं.
Photo: Yogen Shah
शो में अब बॉलीवुड थीम रखी गई, जिसके लिए हिना खान ने फिल्म 'ओम शांति ओम' से दीपिका पादुकोण का आइकॉनिक लुक कैरी किया, जबकि रॉकी शाहरुख के गेटअप में दिखे.
Photo: Yogen Shah
न्यूलीवेड हिना-रॉकी ने पैप्स को कई पोज भी दिए. पोज देते हुए रॉकी पैपराजी के सामने ही पत्नी हिना संग रोमाटिक होते दिखे.
Photo: Yogen Shah
रॉकी पत्नी हिना को प्यार भरी नजरों से निहारते दिखे. फिर लेडीलव का हाथ थामकर उनके गाल पर Kiss किया.
Photo: Yogen Shah
रॉकी यहीं तक नहीं रुके वो पत्नी हिना के सामने घुटनों पर बैठकर उनपर प्यार लुटाते दिखे. इसके बाद रॉकी बार-बार हिना के हाथ पर Kiss करते नजर आए.
Photo: Yogen Shah
पैप्स के सामने रॉकी को इतना रोमांटिक होता देख हिना शरमाती नजर आईं. हिना ने रॉकी को रोकने की भी कोशिश की, मगर रॉकी पत्नी के प्यार में पूरी तरह डूबे नजर आए.
Photo: Yogen Shah
नए दूल्हा-दुल्हन हिना और रॉकी की रोमांटिक केमिस्ट्री फैंस का दिल जीत रही है. फैंस दोनों को आइडल कपल बता रहे हैं.
Photo: Yogen Shah
बता दें कि हिना ने 4 जून को रॉकी से सादगी से शादी रचाई थी. उन्होंने सोशल मीडिया पर वेडिंग फोटोज पोस्ट करके फैंस को गुडन्यूज दी थी. दोनों एक दूसरे के हमसफर बनकर बेहद खुश हैं.
Photo: Instagram @realhinakhan