7 March, 2023 Photos: Instagram

देवोलीना को गोद में उठाकर रोमांटिक हुआ पति, पार्क में हुए इंटीमेट, भड़के ट्रोल्स बोले- नौटंकी

देवोलीना ने पति संग मनाई होली

देवोलीना भट्टाचार्जी अपने पति शहनवाज शेख संग शादी के बाद पहली होली सेलिब्रेट करने के लिए एक्साइटेड हैं.

एक्ट्रेस ने इंस्टा पर होली सेलिब्रेशन का वीडियो शेयर किया है. जिसमें दोनों होली के रंगों में रंगे दिखे.

पति शहनवाज को होली विश करते हुए देवोलीना ने वीडियो शेयर किया है. एक्ट्रेस कभी पति को रंग लगातीं, तो कभी रोमांटिक होती नजर आईं.

फैंस को देवोलीना की उनके पति संग केमिस्ट्री दमदार लगी. पर कई लोग हैं जिन्होंने कपल को ट्रोल कर दिया.

यूजर ने लिखा- लव जिहाद. किसी ने लिखा- मुझे यकीन नहीं हो रहा ये आपके पति हैं. कईयों ने कपल के रोमांस को नौटंकी बताया.

दूसरे ने लिखा- विशाल से शादी कर लेती तो कितना अच्छा लगता. यूजर्स ने शहनवाज के होली खेलने पर सवाल उठाए.

शख्स ने शहनवाज को कहा- भाई आपको ये सब नहीं करना चाहिए क्योंकि आप मुस्लिम हो और हमारा इस्लाम इसकी इजाजत नहीं देता है.

वैसे ये पहली बार नहीं है जब देवोलीना और उनके पति को ट्रोल किया गया हो. अच्छी बात ये है एक्ट्रेस हेटर्स को जवाब देने से नहीं चूकतीं.