21 AUG
Credit: Social Media
साउथ सिनेमा के सुपरस्टार नागा चैतन्य और शोभिता धुलिपाला ने 8 अगस्त को सगाई करके अपने रिश्ते को ऑफिशियल किया था.
कपल ने सगाई की तस्वीरें अपने इंस्टा हैंडल पर शेयर करके फैंस संग गुड न्यूज शेयर की थी. सगाई के बाद से फैंस को दोनों की शादी का बेकरारी से इंतजार है.
अब दोनों की शादी को लेकर कई अलग रिपोर्ट्स वायरल हो रही हैं. पिंकविला की एक रिपोर्ट के मुताबिक, शोभिता और नागा चैतन्य जल्द ही ग्रैंड वेडिंग करेंगे.
दोनों की शादी हैदराबाद में होगी, जिसके बाद वो रिसेप्शन पार्टी होस्ट करेंगे.
रिपोर्ट में ये भी बताया गया है कि वेन्यू फाइनल होने के बाद शोभिता और नागा चैतन्य अपनी वेडिंग डेट अनाउंस कर सकते हैं.
वहीं, Koimoi की रिपोर्ट के मुताबिक, कपल पेरिस में भी डेस्टिनेशन वेडिंग कर सकता है. शादी का जश्न 1 हफ्ते तक चलने की उम्मीद है.
ग्रैंड डेस्टिनेशन वेडिंग के बाद कपल हैदराबाद में रिसेप्शन पार्टी होस्ट करेगा. हालांकि, फैमिली या शोभिता-नागा की तरफ से अभी कोई ऑफिशियल जानकारी सामने नहीं आई है.
बता दें कि नागा चैतन्य की शोभिता धुलिपाला से ये दूसरी शादी होगी. पहली शादी उनकी एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु से 2017 में हुई थी, लेकिन 4 साल बाद दोनों का तलाक हो गया था.
तलाक के बाद नागा चैतन्य अब शोभिता संग दूसरी बार घर बसाने जा रहे हैं. हालांकि, वेडिंग डेट अभी सामने नहीं आई है.