18 May 2024
Credit: Instagram
20 जनवरी 2024 को पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक और एक्ट्रेस सना जावेद ने अपने निकाह की तस्वीरें शेयर कर फैंस को चौंका दिया था.
शादी के पांच महीने बाद शोएब और सना हनीमून के लिये न्यूयॉर्क सिटी गये हुए हैं, जहां से कपल ने कुछ तस्वीरें शेयर की हैं.
तस्वीरों में कपल को विंटर आउटफिट्स में देखा जा सकता है. दोनों NYC के सिटीस्केप के सामने पोज देते हुए नजर आ रहे हैं.
सना बड़े प्यार से शोएब के कंधे पर सिर रखकर खूबसूरत नजारे का मजा लेती दिख रही हैं.
फोटोज में उन्हें एक पुल पर प्यार से पोज देते हुए देखा जा सकता है और दोनों खुलकर बारिश के मौसम को एंजॉय करते दिख रहे हैं.
कपल की हनीमून पिक्चर्स ने इनके चाहने वालों का दिल खुश कर दिया है. हालांकि, कई लोग उन्हें ट्रोल भी कर रहे हैं.
कई यूजर्स ने सना को ट्रोल करते हुए लिखा कि कोई कैसे दूसरे का घर तोड़कर इतना खुश कैसे हो सकता है. वहीं कई लोग सानिया मिर्जा से तलाक लेने के लिये शोएब को भला-बुरा कह रहे हैं.
अप्रैल 2024 में शोएब और सना ने शादी के बाद पहली ईद मनाई थी. तब भी दोनों को खूब ट्रोल किया गया था.
शोएब मलिक की पहली शादी आयशा सिद्दीकी से हुई थी, जिन्हें तलाक देकर 2010 में शोएब ने सानिया मिर्जा से दूसरा निकाह किया था.
सानिया से तलाक के बाद शोएब ने जनवरी में एक्ट्रेस सना जावेद से तीसरी शादी कर ली है.