दूसरी शादी के डेढ़ महीने बाद हनीमून पर एक्टर, पत्नी संग हुआ रोमांटिक, Video

11 May 2024

Credit: Instagram

टीवी एक्टर करण शर्मा और पूजा सिंह ने 30 मार्च को मुंबई में अपने परिवार और दोस्तों की मौजूदगी में सात फेरे लेकर अपना नया सफर शुरू किया.

हनीमून पर करण और पूजा

दोनों स्टार्स की ये दूसरी शादी है. शादी के डेढ़ महीने बाद कपल हनीमून पर है. करण-पूजा ने सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें और वीडियोज शेयर किये हैं.

वीडियो में दोनों स्टार्स सड़क पर अपना रोमांटिक पल एंजॉय नजर करते आ रहे हैं.

करण और पूजा एक-दूसरे में ऐसे खोये हुए हैं कि इन्हें देखकर किसी को भी प्यार हो जाये.

दोनों की केमिस्ट्री लाजवाब है. कपल को साथ देखकर पता चल रहा है कि ये एक-दूजे का साथ पाकर काफी खुश हैं. 

हालांकि, तस्वीरों और वीडियोज से ये पता नहीं चल पाया है कि ये हनीमून पर कहां गये हैं. एक ओर जहां पूजा सिंह को 'दीया और बाती हम' शो के लिये जाना जाता है. 

वहीं करण ने 'ससुराल सिमर का 2' से अपनी पहचान बनाई थी. पूजा की पहली शादी कपिल चट्टानी से हुई थी. वहीं करण की पहली वाइफ का नाम टियारा कर है.