शादी के 3 महीने बाद हनीमून पर एक्ट्रेस, पति संग हुई रोमांटिक, नई दुल्हन ने फ्लॉन्ट किया सिंदूर

12 May 2024

Credit: Social Media

फेमस एक्ट्रेस और बिग बॉस ओटीटी की क्वीन दिव्या अग्रवाल अपनी शादीशुदा जिंदगी को खूब एन्जॉय कर रही हैं.

हनीमून पर एक्ट्रेस

Credit: Credit name

दिव्या ने फरवरी 2023 में लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड और बिजनेसमैन अपूर्व पडगांवकर संग ग्रैंड वेडिंग की थी. दोनों की शादी का जश्न कई दिनों तक चला था. 

Credit: Credit name

शादी के 3 महीने बाद अपने बिजी शेड्यूल से वक्त निकालकर दिव्या और अपूर्व अब अपने हनीमून पर निकल पड़े हैं. 

Credit: Credit name

हनीमून के लिए न्यूली वेड कपल भूटान गया है. दिव्या ने अपने हनीमून से कई वीडियोज और फोटोज इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर किए हैं. 

Credit: Credit name

भूटान पहुंचकर दिव्या की खुशी का ठिकाना नहीं रहा. वो एयरपोर्ट पर पति संग प्यार में डूबी दिखीं. दोनों की रोमांटिक केमिस्ट्री फैंस का दिल जी रही है. 

Credit: Credit name

भूटान के रेस्टोरेंट में न्यूली मैरिड कपल लाइव म्यूजिक भी एन्जॉय करता नजर आया. दोनों हनीमून पर एक दूसरे संग बहुत खूबसूरत टाइम स्पेंड कर रहे हैं. 

Credit: Credit name

हनीमून पर दिव्या अपना सिंदूर भी फ्लॉन्ट करती नजर आईं. दोनों एक दूसरे की बांहों में रोमांटिक होते दिखे. फैंस भी कपल पर प्यार लुटा रहे हैं. 

Credit: Credit name

दिव्या और अपूर्व की मिलियन डॉलर स्माइल देखकर साफ जाहिर है कि दोनों एक दूसरे संग कितना ज्यादा एन्जॉय कर रहे हैं.

Credit: Credit name