शादी के बाद लाल साड़ी में दिखीं आरती, पीछे खड़े नई दुल्हन को निहारते रहे पति, देखें पहली फोटो

28 April 2024

Credit: Yogen Shah

आरती सिंह ने 25 अप्रैल को दीपक चौहान संग धूमधाम से सात फेरे लिए. इसके बाद वो पहली बार स्पॉट हुईं. 

आरती ने लगाया सिंदूर

आरती पति के साथ हाथ में हाथ डाले चलती दिखाई दीं. दोनों ने हंसते मुस्कुराते पैपराजी को पोज भी दिया. 

लेकिन इसके बाद दीपक पीछे खड़े हो गए और आरती को पैप्स के साथ अपना मोमेंट एंजॉय करने दिया. 

इस दौरान आरती लाल रंग लहरिया साड़ी के साथ हरे रंग का चोली कट ब्लाउज पहने दिखीं. एक्ट्रेस बेहद खूबसूरत लगीं. 

मांग में सिंदूर और गले में मंगलसूत्र और पति दीपक के नाम का चूड़ा पहने आरती का नई दुल्हन वाला लुक बेहद किलर था.

आरती और दीपक की जोड़ी फैंस को जितनी पसंद आ रही है, उतना ही एक्ट्रेस का लुक भी वाहवाही बटोर रहा है. 

कमेंट कर फैंस लिख रहे हैं- शादी से लेकर अब तक का इनका हर लुक बेहद खूबसूरत लगा. सबसे अलग. 

वहीं कई आरती के ब्लाउज डिजाइन पर फिदा नजर आए और लिखा- अब ये डिजाइन किससे बनवाऊं. 

कई फैंस ने आरती की शादीशुदा जिदंगी को खुशहाल बने रहने की दुआएं दी और लिखा- ऐसे ही मुस्कुराती रहो.