दूसरे हनीमून पर पति संग रोमांटिक हुई एक्ट्रेस, बीच पर बिताए पल, 2 महीने पहले बनी थी दुल्हन

1 May 2024

Credit: Surbhi Chandna

सुरभि चंदना शादी के बाद काफी हैप्पी फेज में हैं. पति करण शर्मा संग वो अपने हर मोमेंट को खुलकर जी रही हैं.

हनीमून से एक्ट्रेस ने शेयर की फोटोज

एक्ट्रेस ने अब अपने दूसरे हनीमून से कुछ तस्वीरें शेयर की हैं. हालांकि, केरल की खूबसूरत वादियों में हनीमून एन्जॉय करके एक्ट्रेस घर लौट आई हैं, लेकिन वो वहां बिताए पलों को याद कर रही हैं. 

सुरभि हनीमून की तस्वीरों में फुल स्वैग में एन्जॉय करती नजर आ रही हैं. तस्वीरों में देख सकते हैं कि एक्ट्रेस बीच पर पति संग कितना रोमांटिक टाइम स्पेंड कर रही हैं. 

एक्ट्रेस ने पति संग क्रूज राइड भी एन्जॉय की. करण और सुरभि एक दूसरे के प्यार में डूबे दिखे. उनके चेहरे की खुशी बता रही है वो कितना एन्जॉय कर रही हैं.

एक्ट्रेस की पोस्ट को फैंस भी काफी पसंद कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- शादी के बाद वाला ग्लो लाजवाब है. दूसरे ने लिखा- जीजू के साथ ऐसे ही अपनी लाइफ एन्जॉय करते रहो.

वहीं, कुछ यूजर्स ने मजे लेते हुए कहा- शादी के बाद क्या अब 1 साल तक घूमते ही रहोगे? एक्ट्रेस के कुछ फैंस उन्हें स्क्रीन पर जल्द ही कमबैक करने की रिक्वेस्ट भी कर रहे हैं. 

बता दें कि ये सुरभि का सेकेंड हनीमून था. इससे पहले एक्ट्रेस शादी के तुरंत बाद पति संग उत्तराखंड घूमने गई थीं. पहाड़ों से दोनों की तस्वीरें खूब वायरल हुई थीं. 

सुरभि की बात करें तो उन्होंने अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड करण से 2 मार्च को जयपुर में डेस्टिनेशन वेडिंग की थी. कपल की शादी का जश्न कई दिनों तक चला था.