18 June 2025
Credit: Instagram
टीवी एक्ट्रेस हिना खान शादीशुदा लाइफ खुशी से जी रही हैं. रॉकी जायसवाल को 13 साल बाद डेट करने के बाद वो शादी के बंधन में बंधे.
एक्ट्रेस की कैंसर से जंग के दौरान पति रॉकी ने काफी सपोर्ट किया था. वो हर पल पिलर की तरह हिना के साथ रहे.
रॉकी ने हिना को संभाला, उनकी सेवा की, दवाई, मेडिकेशन का ख्याल रखा. एक्ट्रेस के मुताबिक, रॉकी जैसा पार्टनर पाकर वो ब्लेस्ड हैं.
हिना ने अब नया वीडियो शेयर किया है जिसमें रॉकी हिना के पैरों की मसाज करते दिखे हैं. उन्होंने रॉकी की पोस्ट में तारीफ की है.
वो लिखती हैं- शायद ऊपर वाले ने जिस्म की तकलीफ दी, पर रूह का सुकून भी तो दिया. हिना ने बताया कि उनके पैरों की मसाज करना रॉकी का हर दिन का रूटीन है.
हिना ने वीडियो शेयर कर लोगों को मैसेज देते हुए लिखा- फूल देने वाला नहीं, फूलो की तरह रखने वाला ढूंढो.
पोस्ट में हिना ने रॉकी के लिए अपने प्यार का इजहार किया. वीडियो में एक्ट्रेस जहां वीडियो बना रही हैं. वहीं रॉकी का ध्यान बस हिना के पैरों की मसाज पर है.
फैंस ने रॉकी के हिना के लिए बेइंतहा प्यार की तारीफ की है. कपल को मेड फॉर ईच अदर बताया है. एक ने लिखा- रॉकी जैसा पार्टनर सबको मिले.