'प्रेग्नेंट' हुआ हिना खान का पति, बेबी बंप थामे लगाया पोछा-बनाया खाना, दर्द से निकली चीखें

11 AUG 2025

Photo: Instagram @colorstv

कलर्स का शो 'पति पत्नी और पंगा' आते ही छा गया है. शोबिज की फेमस जोड़ियां शो में एंटरटेनमेंट का तगड़ा डोज दे रही हैं.

'पति पत्नी और पंगा' का वीडियो

Photo: Screengrab

शो का एक वीडियो वायरल है जिसमें जोड़ियों को रियलिटी चेक देना है. इसमें पतियों को प्रेग्नेंट होना है.

Photo: Screengrab

शो के कुछ पतियों को खास चैलेंज दिया गया है. पत्नियों को आराम करना है और पतियों को अल्टीमेट टेस्ट देना है.

Photo: Screengrab

ये चैलेंज सुदेश लहरी, अविका गौर के मंगेतर मिलिंद चंदवानी, गीता फोगाट के पति पवन कुमार, हिना के पति रॉकी जायसवाल को मिला है.

Photo: Instagram @colorstv

इन लड़कों को फेक बेबी बंप पहनकर खाना बनाना है. झाडू पोछा करना है. इस दौरान मिलिंद ने बेबी के किक मारने का नाटक किया. जिसे सुनकर अविका हंसने लगीं.

Photo: Screengrab

बेबी बंप के साथ काम करते हुए ये सभी फनी लगे. इन्हें बिजली के झटके भी दिए जाते हैं.

Photo: Screengrab

सभी पतियों की इस दौरान चीख निकल जाती है. पति रॉकी को चीखता देख हिना खान जोर से कूदती हुए दिखाई दीं. मालूम हो, इसी साल 4 जून को कपल की शादी हुई.

Photo: Screengrab

 प्रोमो देख फैंस हंसकर लोटपोट हो गए हैं. शो में इसी तरह कपल्स को काफी मजेदार चैलेंज दिए जाते हैं. इन्हें देखकर यूजर्स भी लोटपोट हो रहे हैं.

Photo: Instagram @colorstv