रॉयल वेडिंग, अब ग्रैंड होगा परिणीति-राघव का रिसेप्शन, जश्न से पहले कार्ड Leak! 

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

26 सितंबर 2023

परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा की ड्रीम वेडिंग की तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं. हर तरफ सिर्फ कपल की ही चर्चा है. 

कब है परिणीति-राघव का रिसेप्शन?

उदयपुर में 24 सितंबर को शाही अंदाज में शादी रचाने के बाद अब परिणीति दिल्ली में अपनी ससुराल में समय बिता रही हैं. 

इसी बीच अब परीणीति-राघव के वेडिंग रिसेप्शन का इनविटेशन कार्ड सोशल मीडिया पर लीक हो गया है.

वायरल कार्ड के मुताबिक, न्यूली मैरिड कपल परिणीति और राघव चड्ढा 30 सितंबर को चंडीगढ़ में रिसेप्शन पार्टी होस्ट करेंगे. 

कपल का वेडिंग रिसेप्शन ताज चंडीगढ़ में होगा. कार्ड में रिसेप्शन लंच की बात की गई है, जिसके मुताबिक कपल की रिसेप्शन पार्टी दिन में होगी. 

इनविटेशन कार्ड पर परिणीति और राघव चड्ढा की वेडिंग फोटो भी है. हालांकि, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा ये कार्ड कितना सच्चा है. इस बात की हम पुष्टि नहीं करते हैं.

परिणीति-राघव की बात करें तो दोनों एक दूसरे के हमसफर बनकर काफी खुश हैं. कपल की केमिस्ट्री और प्यार पर फैंस भी फिदा हो चुके हैं. 

कपल का रिसेप्शन कार्ड वायरल होने पर फैंस की एक्साइटमेंट एक बार फिर डबल हो गई हैं. अब देखते हैं परिणीति-राघव अपनी रिसेप्शन पार्टी में कैसा लुक कैरी करते हैं?