मांग में सिंदूर-चूड़ा पहने दिखी नई नवेली दुल्हन कृति, पति का थामा हाथ, पैप्स को खिलाई मिठाई

21 March 2024

Credit: Yogen Shah

कृति खरबंदा और पुलकित सम्राट ने 15 मार्च 2024 को सात फेरे लिए. दोनों की वेडिंग फोटो अभी तक छाई हुई हैं.

साथ दिखे कृति-पुलकित

बीती रात कपल मुंबई लौटा. न्यूलीमैरिड कपल को देख पैप्स का जमावड़ा लग गया. सभी उनकी फोटो क्लिक करने लगे.

ये पहला मौका था जब शादी के बाद कपल को साथ में देखा गया. पैप्स को दोनों ने पोज दिए और मिठाई भी बांटी.

पुलकित ब्लू कुर्ता और व्हाइट पैंट में हमेशा की तरह हैंडसम लगे. वहीं कृति न्यूली मैरिड ब्राइडल लुक में स्टनिंग नजर आईं.

एक्ट्रेस पिंक अनारकली सूट में दिखीं. उनके चेहरे पर ब्राइडल ग्लो नजर आया. वो चूड़ा और मांग में सिंदूर फ्लॉन्ट करती दिखीं.

दोनों ने एक दूसरे का हाथ थामा हुआ था. वो साथ में मेड फॉर ईच अदर लगे. कपल की केमिस्ट्री को लोगों ने हिट बताया है.

लोगों का ये भी मानना है शादी के बाद सोलह श्रृंगार में कृति और सुंदर लगने लगी हैं. उनकी खूबसूरती पर फैंस दिल हार रहे हैं.

कृति और पुलकित अपने सभी वेडिंग फंक्शंस में एडोरेबल लगे हैं. उन्होंने हर आउटफिट के साथ ट्रेंड सेट करने की कोशिश की.