सिंदूर-मंगलसूत्र में नई नवेली दुल्हन हंसिका, चेहरे पर दिखा ग्लो

6 Dec, 2022

न्यूली मैरिड ब्राइड हंसिका मोटवानी की नई तस्वीरें सामने आई हैं.

जयपुर में बिजनेसमैन सुहेल कथूरिया संग शादी रचाने के बाद हंसिका मुंबई लौट आई हैं.

हंसिका को मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया. जहां वे पति का हाथ थामे दिखीं.

सिंदूर, मंगलसूत्र, चूड़ा पहने हंसिका नई नवेली दुल्हन लगीं.

हंसिका पिंक कलर के सिल्क सूट में दिखीं. उनके चेहरे पर ग्लो साफ दिखा.

हंसिका और उनके पति ने पैपराजी  को पोज दिए. सुहेल भी कुर्ता-पायजामा में हैंडसम लगे.

हंसिका के हाथों-पैरों की मेहंदी उनके न्यूली ब्राइड लुक को और निखार रही थीं.

हंसिका की शादी की खूबसूरत फोटोज अभी तक वायरल हैं. लाल लहंगे में वे स्टनिंग लगीं.