5 May 2024
Credit: Arti Singh
गोविंदा की भांजी और कृष्णा अभिषेक की बहन आरती सिंह अपनी न्यूली मैरिड लाइफ को पति संग खूब एन्जॉय कर रही है. दूल्हा- दुल्हन के रोमांटिक मोमेंट्स सोशल मीडिया पर वायरल रहते हैं.
शादी के बाद आरती की बीते दिन ससुराल में पहली रसोई हुई. हालांकि, एक्ट्रेस ने पहली रसोई में हलवा नहीं, बल्कि आलू-मटर की सब्जी बनाई.
आरती ने ससुराल के किचन में काम करते हुए तस्वीर शेयर की थी. उन्होंने अपनी सब्जी की झलक भी दिखाई, जो देखने में काफी टेस्टी लग रही थी.
लेकिन क्या आप जानते हैं कि आरती के बाद उनके पति दीपक चौहान की भी पहली रसोई हुई. आरती ने पति की पहली रसोई की झलक भी फैंस को दिखाई है.
एक्ट्रेस ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक फोटो शेयर की है. तस्वीर में आरती के पति दीपक आधी रात को किचन में मैगी बनाते दिखाई दे रहे हैं.
पति की तस्वीर शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा- रात के 1.45 पर दीपक की पहली रसोई. इसके साथ उन्होंने हार्ट इमोजी भी बनाई है.
इससे पहले आरती ससुराल में पति की बांहों में रोमांटिक होती दिखी थीं. न्यूलीमैरिड कपल का रोमांस और प्यार देखकर फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं था.
आरती की बात करें तो उन्होंने 25 अप्रैल को सपनों के राजकुमार दीपक चौहान संग सात फेरे लिए हैं. शादी करके आरती ड्रीम लाइफ जी रही हैं.