2 MAY 2024
Credit: Insta/Yogen Shah
25 अप्रैल को बिजनेसमैन दीपक चौहान की दुल्हनिया बनने के बाद आरती ससुराल में समय बिता रही हैं.
एक्ट्रेस की वेडिंग फोटोज और वीडियोज अभी तक वायरल हैं. खुद आरती भी इंस्टा पर शादी की अनसीन तस्वीरें शेयर कर रही हैं.
अब एक्ट्रेस ने पति संग रोमांटिक फोटो पोस्ट की है. इसमें कपल एक दूसरे के प्यार में डूबा नजर आता है.
आरती के पति दीपक उन्हें किस कर रहे हैं. कैप्शन में आरती ने पति के लिए लिखा- आई लव यू.
न्यूलीमैरिड आरती की मेहंदी और उनका मंगलसूत्र फोटो में नजर आता है. एक्ट्रेस ने रेड आउटफिट पहना है.
कपल को यूं रोमांटिक होते देख फैंस उनकी केमिस्ट्री पर दिल हार रहे हैं. दोनों को मेड फॉर ईच अदर कपल बताया है.
ससुराल में आरती और दीपक एक दूसरे संग क्वॉलिटी टाइम बिता रहे हैं. दीपक की दुल्हन बनकर आरती खुशी से गदगद हैं.
आरती की शादी काफी धूमधाम से हुई थी. उनके परिवार के गोविंदा से रिश्ते अब ठीक हो गए हैं.
इस शादी में दोनों परिवार गले मिले. चीची मामा ने भांजी को आशीर्वाद दिया. वो अपने बेटे संग शादी में शामिल हुए थे.