29 March 2023 सोर्स- इंस्टाग्राम

ब्लैक सेंशुअस ड्रेस में न्यूली मैरिड एक्ट्रेस का फोटोशूट, पति संग दिया सिजलिंग पोज

दलजीत ने शेयर की फोटो

टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस दलजीत कौर पति निखिल पटेल संग केन्या शिफ्ट हो चुकी हैं.

दलजीत का बेटा जेडन का भी केन्या के स्कूल में एडमिशन हो चुका है. 

दलजीत सोशल मीडिया पर पोस्ट्स के जरिए फैन्स को अपनी पर्सनल लाइफ के अपडेट्स दे रही हैं. 

इंस्टाग्राम पर दलजीत ने पोस्ट मैरिज फोटोशूट की एक तस्वीर शेयर की है. 

इसमें एक्ट्रेस ब्लैक स्ट्रैपी, थाई हाई स्लिट गाउन में एक ब्लैक टेबल पर बैठी नजर आ रही हैं.

पास में रखी कुर्सी पर निखिल पटेल बैठे हैं, जिन्होंने ब्लैक सूट पहना हुआ है. 

दलजीत ने अपना एक पैर निखिल के ऊपर रखा हुआ है और दोनों ही सिजलिंग पोज देते नजर आ रहे हैं.

न्यूड मेकअप और खुले कर्ली बालों में एक साइड पिन लगाकर एक्ट्रेस ने अपना लुक कम्प्लीट किया हुआ है. 

दलजीत का यह फोटोशूट उनके घर के एक कॉर्नर में किया गया है.