नई दुल्हन परिणीति चोपड़ा शादी के बाद अपनी जिंदगी के सबसे बेस्ट पलों को जी रही हैं. राघव चड्ढा संग शादी करके वो काफी खुश हैं.
परिणीति ने 24 सितंबर को अपने सपनों के राजकुमार राघव चड्ढा संग शादी रचाई थी. शादी के बाद एक्ट्रेस किसी वजह से हनीमून पर तो नहीं जा पाईं.
लेकिन परणीति अपनी गर्ल गैंग के साथ मालदीव में चिल करने निकल गई हैं. इन दिनों वो पति के बिना अकेले ही मालदीव की खूबसूरत लोकेशन पर एन्जॉय कर रही हैं.
परिणीति वेकेशन से कई तस्वीरें शेयर कर रही हैं. अब उन्होंने समंदर किनारे रिलैक्स करते हुए अपनी एक खास तस्वीर साझा की है.
फोटो में परिणीति काफी चिल मूड में दिख रही हैं. हालांकि, उन्होंने अपना चेहरा तो नहीं दिखाया है, लेकिन उन्हें मालदीव की खूबसूरत लोकेशन के बीच खास पल बिताते देखा जा सकता है.
परिणीति तस्वीर में अकेले ही दिखाई दे रही हैं. ऐसे में कई यूजर्स पूछ रहे हैं कि राघव जीजू कहां हैं. वो उनके साथ क्यों नहीं आए.
खैर, उम्मीद है कि फैंस को परिणीति-राघव के हनीमून की तस्वीरें भी जल्दी देखने को मिलेंगी.
परिणीति और राघव फैंस के फेवरेट कपल बन चुके हैं. कपल को साथ देखना फैंस के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं होता. सही कहा ना?