मां बनने के बाद अथिया शेट्टी का ट्रांसफॉर्मेशन, बदला लुक, वीडियो में दिखा जलवा

19 Aug 2025

Photo: Instagram/@nidapatel

बॉलीवुड एक्ट्रेस और सुनील शेट्टी की बेटी अथिया शेट्टी की दुनिया एकदम बदल गई है. अथिया ने जनवरी 2023 में क्रिकेटर केएल राहुल से शादी कर ली थी. अब वो मां बन चुकी हैं.

अथिया का बदला लुक

Photo: Instagram/@athiyashetty

24 अप्रैल 2025 को अथिया शेट्टी और केएल राहुल ने अपनी बेटी इवारा का स्वागत दुनिया में किया था. एक्ट्रेस अपनी बेटी की परवरिश में व्यस्त हैं.

Photo: Instagram/@athiyashetty

ऐसे में अब अथिया ने अपनी बिजी लाइफ और बेटी से थोड़ा ब्रेक लेकर सेल्फ लव को टाइम दिया है. अथिया की एक नई वीडियो वायरल हो रही है, जिसमें उनका बदला लुक देखा जा सकता है. 

Photo: Instagram/@nidapatel

ये वीडियो हेयरड्रेसर निदा पटेल ने शेयर की है. इसमें अथिया को अपने बालों का ट्रांसफॉर्मेशन करवाते देखा जा सकता है. एक्ट्रेस ने अपनी लंबे बालों को कटवा दिया है.

Photo: Instagram/@nidapatel

वीडियो में हेयर कट और कलरिंग के बाद अथिया शेट्टी खुद को आईने में निहारती दिख रही हैं. इसके बाद वो अपने नए हेयर स्टाइल को खूब फ्लॉन्ट भी करती हैं.

Photo: Instagram/@nidapatel

एक्ट्रेस का नया लुक फैंस को खूब पसंद आ रहा है. यूजर्स उनकी तारीफ में भी लगे हैं. हेयर कट के बाद अथिया ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर अपना नया लुक शेयर भी किया.

Photo: Instagram/@athiyashetty

प्रोजेक्ट्स की बात करें तो अथिया शेट्टी को पिछली बार फिल्म 'मोतीचूर चकनाचूर' में देखा गया था. इसके बाद उन्होंने किसी पिक्चर में काम नहीं किया.

Photo: Instagram/@athiyashetty