माथे पर बिंदी-हाथों में मेहंदी, पति के बिना दिखीं नई दुल्हन हिना, पैप्स का सवाल सुन शरमाईं

6 June 2025

Credit: Instagram

13 साल की डेटिंग के बाद हिना खान, रॉकी जायसवाल संग शादी के बंधन में बंध चुकी हैं. 4 मई को उन्होंने अपनी वेडिंग पिक्चर्स शेयर करके फैन्स को सरप्राइज कर दिया.

काम पर लौटीं हिना खान 

उससे ज्यादा हैरानी तब हुई जब शादी के अगले ही दिन हिना काम पर लौट आईं. बीती रात उन्हें एक इवेंट में स्पॉट किया गया.

इवेंट में वो पर्पल कलर की साड़ी में देखी गईं. हाथों में मेहंदी, माथे पर बिंदी, नई दुल्हन हिना खान ने अपने ट्रेडिशनल लुक से फैन्स का मन मोह लिया.

हिना की शादी को 24 घंटे भी नहीं हुए थे और वो काम पर पहुंच गईं. ये देखकर उनके चाहने वाले सरप्राइज हैं.

यहां तक कि पैप्स ने भी उनसे पूछा कि रॉकी भाई कहां हैं. पर हिना शरमाते हुए कैमरे पर पोज देती रहीं.

उन्होंने कहा कि जल्द ही मैं और रॉकी साथ में पोज देंगे. एक्ट्रेस ने पैप्स को मिठाई खिलाने का भी वादा किया.

हिना के चेहरे पर शादी का ग्लो और खुशी देखकर इनके चाहने वाले भी खुश हैं. फैन्स अब बस हिना और रॉकी को साथ देखने का इंतजार कर रहे हैं.