अनन्या को देखकर बोले फैन्स- इन्हें एब्स कहें या हड्डियां
लगता है उर्फी जावेद के बाद अनन्या पांडे ट्रोल्स की फेवरेट बन गई हैं.
आए दिन कभी अपने ड्रेसअप तो कभी स्लिम लुक की वजह से अनन्या ट्रोल होती हैं.
अनन्या रविवार रात अवॉर्ड नाइट में पहुंची थीं, जहां उनके लुक्स ने ध्यान खींचा.
एक्ट्रेस फ्रंट कटआउट टाइट ड्रेस में स्टनिंग लगीं. उनके एब्स फ्लॉन्ट हो रहे थे.
अनन्या पांडे के एब्स को देख लोग मजाक उड़ा रहे हैं. उन्हें कुपोषण का शिकार बता रहे.
लोगों ने मजाक उड़ाते हुए लिखा कि जिम के चक्कर में ऐसा हाल हो गया है.
शख्स ने लिखा- इतना भी क्या जिम का जुनून है कि बॉडी ही स्केलेटन बन जाए.
यूजर्स ने अनन्या पांडे के आउटफिट पर भी तंज कसा. पूछा-- ऐसे कपड़े कौन पहनता है?