30 DEC 2024
Credit: Instagram
'अनुपमा' टीवी का नंबर वन शो है. TRP की लिस्ट में ये शो हमेशा टॉप पर अपनी जगह बनाए रखता है. दर्शकों को शो की कहानी और स्टार्स की दमदार एक्टिंग काफी पसंद आती है.
लेकिन इस शो में इंटीमेट सीन्स दिखाने पर लोग नाराजगी जाहिर कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर शो का वीडियो क्लिप शेयर करके लोग 'अनुपमा' सीरियल को ट्रोल कर रहे हैं.
Credit: Credit name
वायरल क्लिप में शो के हीरो-हीरोइन प्रेम और राही को रोमांस करते हुए दिखाया गया है. दोनों खुले आसमान के नीचे आधी रात को एक कंबल में इंटीमेट होते दिखे.
Credit: Credit name
राही और प्रेम कभी सीढ़ियों पर लेटकर रोमांटिक होते दिखाई दे रहे हैं, तो कभी कंबल के अंदर तो कभी बारिश में. शो के हीरो-हीरोइन एक दूजे को Kiss करते भी नजर आए.
Credit: Credit name
टीवी सीरियल्स में स्टार्स का रोमांटिक होना या फिर इंटीमेट सीन्स दिखाना लोगों को पसंद नहीं आ रहा है.
Credit: Credit name
शो के मेकर्स पर लोग भड़क रहे हैं. एक यूजर ने अनुपमा की तुलना बी-ग्रेड वेब सीरीज से कर दी. यूजर ने लिखा- पहले मुझे लगा कि कोई बी-ग्रेड की वेब सीरीज है, पर ये तो अनुपमा सीरियल निकला.
Credit: Credit name
दूसरे यूजर ने लिखा- अब सीरियल में भी ये सब होने लगा. हमारी संस्कृति तबाह कर दी है आज कल के सीरियल्स ने.
Credit: Credit name
अनुपमा सीरियल की बात करें तो ये बीते कई सालों से टीवी पर मजबूत पकड़ बनाए हुए है. शो की लीड हीरोइन रुपाली गांगुली हैं.
Credit: Credit name
लेकिन मदालसा शर्मा, सुधांशु पांडे जैसे कई बड़े स्टार्स के शो छोड़ने पर काफी विवाद भी हुआ. हाल ही में शो से अचानक एक्ट्रेस अलीशा परवीन को निकाल दिया गया है.
Credit: Credit name