पर्दे पर साइकोपैथ, असल जिंदगी में कुछ और, आखिर कौन है You का 'जो गोल्डबर्ग'?
असल जिंदगी में कौन है जो गोल्डबर्ग?
नेटफ्लिक्स की सीरीज यू में नजर आने वाले किरदार जो गोल्डबर्ग को दुनियाभर में पसंद किया जाता है. लेकिन क्या आप इस किरदार को निभाने वाले एक्टर के बारे में जानते हैं?
हॉलिवुड एक्टर पेन बैजली, यू सीरीज में जो गोल्डबर्ग का किरदार निभाते हैं. उनका जन्म 1 नवंबर 1986 को हुआ था. वो अपने मां-बाप के इकलौते बच्चे हैं.
टीवी सीरीज से पेन बैजली ने अपने करियर की शुरुआत की थी. उन्हें सफलता फेमस शो गॉसिप गर्ल से मिली. हालांकि यू सीरीज ने उनकी किस्मत ही पलट दी.
पेन ने गॉसिप गर्ल की अपनी को-स्टार ब्लेक लाइवली को तीन सालों तक डेट किया था. इसके बाद वो दो साल एक्ट्रेस जोई क्राविट्ज के साथ थे.
एक्टर होने से पहले पेन एक सिंगर थे. उन्होंने 2014 में सिंगर डोमिनो किर्क को डेट करना शुरू किया था.
2017 में पेन और डोमिनो ने शादी कर ली थी. इसके साथ ही पेन, एक्ट्रेस के बेटे के सौतेले पिता बने. अगस्त 2020 में कपल को अपना पहला बेटा हुआ था.
पेन बैजली और उनका परिवार Baháʼí Faith धर्म में विश्वास रखते हैं. इसमें सिखाया जाता है कि सभी लोग एक हैं.
पेन ने एक इंटरव्यू में कहा था कि शो गॉसिप गर्ल के दौरान उनका शोषण हुआ है. इसे लेकर काफी विवाद हुआ. बाद में उन्होंने बताया था कि वो एक सेलेब्रिटी के तौर पर अपनी प्राइवसी खोने की बात कर रहे थे.
अब पेन बैजली एक बार फिर नेटफ्लिक्स शो यू के साथ वापस आ रहे हैं. इस बार ये कहानी लंदन में सेट है. 9 फरवरी को नया सीजन स्ट्रीम होगा.