8 अप्रैल 2023 फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

रियलिटी शो में कंटेस्टेंट संग बदतमीजी, किया जबरदस्ती Kiss, हुआ हंगामा

कंटेस्टेंट को किया जबरदस्ती Kiss?

नेटफ्लिक्स पर आए नए डेटिंग रियलिटी शो 'इन रियल लव' में हंगामा मच गया. शो की कंटेस्टेंट साक्षी गुप्ता ने वीरेंद्र नाम के कंटेस्टेंट पर बड़ा आरोप लगा दिया.

शो के चौथे एपिसोड में साक्षी ने इल्जाम लगाया कि वीरेंद्र ने बिना उनकी मर्जी के उन्हें Kiss किया है.

शो में दोनों का कनेक्शन बना था. साक्षी को वीरेंद्र ने साथ समय बिताते हुए बताया कि पूल पार्टी में उन्होंने उन्हें कंधे पर Kiss किया था.

वीरेंद्र की बात सुनकर साक्षी काफी शॉक हुईं. उन्होंने कहा कि उन्हें Kiss याद नहीं है, क्योंकि वो नशे में थीं. साथ ही वीरेंद्र की हरकत पर नाराजगी भी जताई.

साक्षी ने वीरेंद्र से कहा कि वो कभी-कभी चीजों को फोर्स करते हैं. जब वो वीरेंद्र को अपने बॉयफ्रेंड होने का अधिकार देंगी, तब वो उन्हें Kiss कर सकते हैं.

साक्षी की बातों को सुनने के बाद वीरेंद्र ने कहा कि उन्होंने जो किया वो दोनों की मर्जी से हुआ है. वीरेंद्र ने कहा कि साक्षी को अपने यूं पलटना नहीं चाहिए.

वीरेंद्र ने मुताबिक, दोनों पूल में नशे में थे. तब साक्षी की बॉडी लैंग्वेज अलग थी. अब वो होश में हैं तो कुछ और बोल रही हैं. इससे उनका इम्प्रेस गलत पड़ रहा है.

दोनों की बहस के बाद उनका कनेक्शन खत्म हो गया. डेटिंग पर बने इस शो में साक्षी गुप्ता के अलावा तीन और कंटेस्टेंट हैं. सभी प्यार की तलाश कर रहे हैं.