19 Jan, 2023
(PC: Instagram)
ब्रेस्ट सर्जरी कराके जिस प्लेबॉय मॉडल ने मचाई थी सनसनी, 12 दिन चली चौथी शादी
हैरान कर देगी पामेला एंडरसन की कहानी
हॉलीवुड एक्ट्रेस पामेला एंडरसन को दुनिया प्लेबॉय मॉडल और सेक्स सिंबल के नाम से जानती है.
Pic Credit: urf7i/instagram
पामेला एंडरसन की जिंदगी पर बेस्ड डाक्यूमेंट्री जल्द ही रिलीज होने वाली है. डाक्यूमेंट्री का नाम ‘Pamela, a love story’ है.
पामेला 3 बार ब्रेस्ट सर्जरी करा चुकी हैं. 2 बार ब्रेस्ट इंप्लांट कराकर उन्होंने अपने सिग्नेचर बिग ब्रेस्ट लुक से फैंस के होश उड़ा दिए.
एक्ट्रेस अपने बिग ब्रेस्ट की वजह से दुनियाभर में पॉपुलर हो चुकी हैं.
बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन के साथ पामेला अपनी लव लाइफ को लेकर भी जानी जाती हैं.
पामेला एंडरसन ने 5 शादियां की हैं, लेकिन उनकी एक भी शादी चल नहीं पाई.
पहली शादी के दौरान उन्होंने हनीमून पर सेक्स टेप बनाया था, जिसे किसी ने चोरी करके लीक कर दिया था.
पामेला ने अपने तीसरे हसबैंड Rick Salomon से दो बार शादी रचाई. लेकिन दोनों बार उनकी शादी टूट गई.
पामेला ने 52 साल की उम्र में 74 साल के Jon Peters संग चौथी शादी की थी. उनकी ये शादी सिर्फ 12 दिनों तक चली थी.
पामेला ने 5वीं शादी अपने बॉडीगार्ड से की थी. लेकिन दो साल बाद उनकी ये शादी भी टूट गई थी.
ये भी देखें
पिता ने चाकू से मारा, भाई को पीटकर बेहोश किया, एक्ट्रेस का दर्दनाक रहा बचपन
दीपिका की बेटी का गुपचुप बनाया वीडियो, भड़कीं एक्ट्रेस-शख्स को घूरा, बोलीं- बंद करो
'सास से इजाजत लेकर शैंपेन पी', गोविंदा संग कैसी थी पहली डेट? सुनीता बोलीं- रोमांटिक....
गुड न्यूज! बेटी की मां बनी एक्ट्रेस, नन्ही परी का वेलकम कर खुशी से झूमा पति