धोए बर्तन-साफ किया बाथरूम, विदेश में गैर-कानूनी तरीके से काम करने को मजबूर हुआ एक्टर
एक्टर की स्ट्रगलफुल लाइफ
यूथ ओरिएंटेड सीरीज 'क्लास' से ओटीटी प्लेटफॉर्म पर धूम मचा रहे गुरफतेह पीरजादा ने हाल ही में अपनी स्ट्रगल की कहानी बयां की.
गुरफतेह ने शेयर कि कैसे उन्हें कनाडा में रहते हुए गुजारा करना मुश्किल हो गया था, इसके लिए गैर-कानूनी तरीके से काम तक करने पड़े थे.
'क्लास' सीरीज से रिलेट करते हुए गुरफतेह ने बताया कि दिल्ली के टॉप स्कूल से पढ़े होने के बावजूद उन्हें अपनी पहचान पर शक होने लगा था. क्योंकि इतने अमीर बच्चे वहां पढ़ते थे.
गुरफतेह ने कहा कि - उनकी जिंदगी में बहुत उतार-चढ़ाव रहे हैं. उन्हें सीखने को मिला है कि पैसों की और काम की क्या वैल्यू होती है.
एक वक्त था जब गुजारा करने के लिए उन्हें मीट और पिज्जा शॉप पर काम करना पड़ा. पोछे लगाने पड़े, तब वो 18 साल के थे.
गुरफतेह ने कहा- स्कूल खत्म करने के बाद मैं कनाडा गया, जहां मैं मेरी मां और बहन के साथ एक बेसमेंट के छोटे से कमरे में रहा.
मुझे समझ आया कि ओके ये लाइफ है. विदेश में होने का मतलब ये नहीं कि आपके पास पैसे भी हैं. आपको मेहनत करनी ही है.
तब मैंने गैर-कानूनी तरीके से ग्रोसरी शॉप में काम करना शुरू किया, क्योंकि मेरे पास वर्क परमिट नहीं था. अगर पकड़ा जाता तो जेल जाता.
गुरफतेह ने बताया- 5 महीने वहां रहने के बाद वो भारत आ गए और ऑडिशन देने लगे. जिसके बाद 2017 में उन्होंने बेवजह फिल्म से डेब्यू किया.