फटे कपड़े, हाथ में डंडा, 41 साल का मशहूर एक्टर कैसे हुआ लाचार?

26 मई 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

अमिताभ बच्चन हों या अनुपम खेर, अक्सर स्टार्स ने फिल्म में अपने लुक से फैंस को हैरान कर दिया है. 

लाचार हालत में दिखा एक्टर 

वहीं अब सोशल मीडिया पर बॉलीवुड एक्टर नील नितिन मुकेश की ऐसी तस्वीर वायरल हो रही है, जिसे देखकर लोग दंग रह गए हैं. 

तस्वीर में नील बेहद लाचार हालात में नजर आ रहे हैं. फोटो में वो फटे पुराने कपड़े पहने हुए सड़क पर खड़े दिख रहे हैं.  

एक्टर के हाथ में डंडा और मुंह में सिगेरट है. पहली नजर में देखकर कोई नहीं कह सकता है कि वो नील नितिन मुकेश हैं. 

नील ने अपने लुक से सभी को सोच में डाल दिया है. फोटो शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, स्मोकिंग हेल्थ के लिए हानिकारक है. इसलिए मैं स्मोक नहीं करता. 

एक्टर की तस्वीर ने फैंस को कंफ्यूजन में डाल दिया है. वायरल फोटो पर लोग कमेंट कर रहे हैं कि आखिर उन्होंने ये गेटअप किस लिए लिया है. 

नील की तस्वीर पर एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, भाई कई एक्टर देखे, लेकिन ऐसा लुक पहली बार देखा है. वहीं दूसरे ने लिखा नील धमाकेदार कमबैक को तैयार हैं. 

कई अन्य फैंस ने लिखा कि नील को वाकई पहचानना मुश्किल हो रहा है. 

नील को आखिरी बार 2019 में फिल्म 'बाईपास रोड' में देखा गया था. एक्टर की अपकमिंग फिल्म 'फिरकी' है. हालांकि, ये लुक उनकी किस फिल्म का है. इस पर कोई अपडेट सामने नहीं आई है.