neil nitin mukesh 8ITG 1740136197474

करोड़पति प्रोड्यूसर का बेटा, फिर भी 17 साल से कर रहा स्ट्रगल, एक्टर बोला- मुझे शर्म...

AT SVG latest 1

21 Feb 2025

Credit: Neil Nitin Mukesh

neil nitin mukesh 7ITG 1740136195465

फिल्म इंडस्ट्री के जाने-माने प्रोड्यूसर नितिन मुकेश के बेटे नील सिनेमा का पिछले 17 सालों से हिस्सा हैं, लेकिन अबतक उन्हें कुछ खास पहचान नहीं मिल पाई है. 

एक्टर का छलका दर्द

neil nitin mukesh 5ITG 1740136191483

नील ने हाल ही में बॉम्बे टाइम्स संग बातचीत में अपने स्ट्रगल की बात की. नील ने कहा- आयरॉनिक बात है कि आप मेरे स्ट्रगल के बारे में मेरे से पूछ रहे हैं.

neil nitin mukesh 2ITG 1740136185157

"17 साल पहले मैंने अपना स्ट्रगल शुरू किया था. और आज भी वो कन्टिन्यू है. मैं आज भी स्ट्रगल ही तो कर रहा हूं. 17 साल हो गए हैं."

neil nitin mukesh 3ITG 1740136187441

"इंडस्ट्री में कॉम्पिटीशन बहुत है. टाइगर श्रॉफ को देख लें वो अपनी फिटनेस के लिए जाने जाते हैं. फिर सोशल मीडिया पर आपको एक्टिव भी रहना होता है, जिसके बेसिस पर आपको काम मिलता है."

neil nitin mukesh 4ITG 1740136189410

"मुझे कई प्रोड्यूसर्स और फिल्ममेकर्स ने ये बात कही है कि मुझे अपना सोशल मीडिया गेम थोड़ा बेहतर करना होगा. इसलिए मैं थोड़ा ज्यादा एक्टिव रहने लगा हूं."

neil nitin mukesh 9ITG 1740136199382

"मुझे इस बात में बिल्कुल शर्म नहीं कि मैं किसी को कॉल कर रहा हूं और उससे काम मांग रहा हूं. मैं ये करता हूं और आगे भी करता रहूंगा."

neil nitin mukesh 6ITG 1740136193544

बता दें कि नील अक्सर ही सोशल मीडिया पर अपनी बेटी नु्र्वी की पोस्ट शेयर करते हैं. बेटी के साथ काफी अच्छी बॉन्डिंग है.