'सैफ-ऋतिक रोशन भी गोरे हैं, फिर मुझे क्यों नहीं म‍िलता काम', नील नित‍िन मुकेश का दर्द

6 Mar 2025

Credit: Neil Nitin Mukesh

फिल्मी बैकग्राउंड से आने वाले एक्टर नील नितिन मुकेश ने अपने हिस्से के स्ट्रगल झेले हैं. बॉलीवुड की जर्नी उनके लिए बिल्कुल भी आसान नहीं रही. 

नील का छलका दर्द

साल 2007 में नील ने डेब्यू किया था. कुछ साल तक वो काम करते रहे, लेकिन फिर एक समय ऐसा आया, जब नील को काम ऑफर होना बंद हो गया. 

कुछ सालों से नील पर्दे से गायब हैं. हाल ही में एक इंटरव्यू में नील ने हिंट दिया कि उनके स्किन कलर को लेकर वो काफी बार रिजेक्शन झेलते हैं. 

नील ने कहा- कई बार स्किन कलर की वजह से आप इंडस्ट्री में ओवरलुक हो जाते हैं. लेकिन सैफ और ऋतिक की स्किन को भी तो रोल के लिए डार्क किया जाता है. तो मैं क्यों नहीं?

"देश की 140 करोड़ की आबादी में मैं अलग हूं. पर इसका मतलब ये नहीं कि मैं एक कॉमनमैन नहीं. मैं ट्राय कर रहा हूं, लेकिन मुझे मेरे हक के रोल्स नहीं मिल रहे हैं."

"हमारे पास ऐसी तकनीक है कि हम गोरे-चिट्टे रंग को भी डार्क कर सकते हैं. वो भी मेकअप से. एक्टर के चेहरे को बदला जा सकता है. पर एक्टिंग पर भी ध्यान दें. आपको लगता है मैं कर सकता हूं तो मुझे रोल ऑफर करें. काम दें."