7 Mar 2025
Credit: Neil Nitin Mukesh
एक्टर नील नितिन मुकेश ने अपने करियर में कई हिट फिल्में दीं, लेकिन एक वक्त ऐसा भी आया जब वो काम को तरस गए. पिछले एक दशक से ये लगभग कोई भी हिट फिल्म नहीं दे पाए हैं.
हाल ही में हिंदी रश संग बातचीत में नील ने बताया कि वो आज भी कई कास्टिंग डायरेक्टर्स को मैसेज करते हैं और उनसे काम मांगते हैं और इसमें उन्हें कोई शर्म नहीं.
"पिछले कुछ सालों से कास्टिंग डायरेक्टर्स मुझे घोस्ट कर रहे हैं. पर मैंने भी संघर्ष से दोस्ती कर ली है. मैं बस लोगों को मैसेज करके ये याद दिलाता हूं कि मैं भी हूं."
"काम की भूख मुझमें भी है. अगर नील आपको हिट नहीं दे सकता, तो इसका मतलब ये नहीं कि उसको काम नहीं आता. कोई तो रोल होगा तो मेरे लिए लिखा गया होगा या मुझे मिलेगा."
"इन सबके बावजूद मैं खुद को पॉजिटिव रखता हूं. सूरज डूबेगा लेकिन अगले दिन उगेगा भी. जरूरी है कि आपको सही लोगों का साथ मिले."
"एक हिट फिल्म कई सारे फैक्टर्स पर डिपेंड करती है. कुछ डायरेक्टर्स मुझे रिप्लाई करते हैं, कहते हैं कि कुछ होगा तो बताएंगे, लेकिन अबतक उनकी कोई रिटर्न कॉल नहीं आई."