2 Jan, 2023

Fat से Fit हुए नील नितिन मुकेश, ट्रांसफॉर्मेशन देख चौंके फैंस

नील नितिन मुकेश ने नए साल पर अपने फिजीकल ट्रांसफॉर्मेशन की फोटो शेयर की है.

वे फैट से फिट हुए हैं. नील अपना वजन घटाकर फिर से शेप में आए हैं.

अपने इस बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन से नील खुश हैं. उन्होंने इंस्टा पर ट्रांसफॉर्मेशन की फोटो शेयर की है.

उन्होंने अपनी पहले और बाद की तस्वीरों का कोलाज शेयर किया है. नील अब फिट और टोन्ड हो गए हैं.

पहले जहां उनका पेट निकला हुआ था. अब वे स्लिम हो गए हैं. उन्होंने एब्स और मसल्स फ्लॉन्ट किए हैं.

नील ने टॉवल में अपनी मिरर सेल्फी शेयर की है. इन फोटोज में वे शर्टलेस होकर बॉडी दिखा रहे हैं.

नील नितिन मुकेश का ये ट्रांसफॉर्मेशन देख लोगों के होश उड़ गए हैं. वे एक्टर की तारीफ कर रहे हैं.

नील नितिन ने रोल के लिए अपना वजन बढ़ाया था. उनके लिए ये जर्नी बेहद चैलेंजिंग रही.

इस मुश्किल जर्नी में जिन लोगों ने नील का साथ दिया. उसे एक्टर ने अपनी पोस्ट में थैंक्स कहा है.

नील ने फैंस का उन्हें सपोर्ट करने के लिए शुक्रिया अदा किया. एक्टर का ट्रांसफॉर्मेशन लोगों को इंस्पायर कर रहा है.